अब नहीं दर्ज होता पुलिस चौकी मे किरायेदारों व बाहरी लोगों का ब्यौरा

Getting your Trinity Audio player ready...

अब नहीं दर्ज होता पुलिस चौकी मे किरायेदारों व बाहरी लोगों का ब्यौरा

घर से बाहर जाते समय संबंधित पुलिस चौकी में करे सूचित – सीओ सिटी

(डॉ अजय तिवारी जिला संवाददाता)

अयोध्या।शहर में अधिकतर मुहल्लों व कालोनियों में चोरी जैसी घटनाओं मे बढ़ोतरी हुई है।जिसपर अंकुश लगाने में पुलिस मे विफल दिखाई दे रही है।इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में दूसरे या तीसरे दिन किसी न किसी कालोनियों व मुहल्लों में चोर आराम से चोरी की वारदात कर निकल जा रहे हैं।और हो भी क्यों न क्योंकि पहले की तरह न तो संबंधित चौकी प्रभारी या उनके पुलिस कर्मियों को यह पता है कि उनके क्षेत्र में कितने लोग ऐसे हैं जो बाहर से आकर किरायेदार के रुप में रह रहे हैं। उसी तरह न ही शहर के लोग अपने अपने पुलिस चौकी पर अपने यहां रहे किरायेदारों की सूची देने की जहमत उठाते हैं और न ही उनके पड़ोस में किस तरह के लोग रह रहे हैं इसकी सूचना पुलिस को देते हैं। अगर कभी भी कोई चोरी, हत्या या फिर अन्य आपराधिक घटना घटित होती है तो संबंधित पुलिस चौकी प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक वहां के लोगों से वहां पर रहने वाले किरायेदारों या फिर आसपास के लोगों की सूचना मांगते हैं। बताते चलें कि नाम न छापने की शर्त पर कुछ पुलिस कर्मियों ने बताया कि पहले लोग अपने अपने घरों में रहने वाले किरायेदारों की पूरी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी पर जाकर एक फार्म में भरकर इसलिए देते थे जिससे पुलिस किरायेदारों के स्थाई पते का ब्यौरा वहां के थानों से मंगा लेते थे।किसी उक्त किरायेदार किसी भी तरह के आपराधिक घटनाओं में शामिल तों नहीं है।वही संबंधित पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी भी अपने अपने क्षेत्रों में पता करते थे कि उनके क्षेत्र में कोई ऐसा व्यक्ति अपरिचित या किरायेदार तो नहीं आया है।परंतु अब इस तरह की जहमत न तो मकान मालिक उठाते हैं और न ही वहां के स्थानीय पुलिस चौकी मे तैनात चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मी। इस संबंध में सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बीच बीच में सभी थाना प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी के साथ बैठक कर इस संबंध में उन्हें निर्देश दिया जाता है।कि वे अपने अपने क्षेत्रों में रहने वाले खासकर उन लोगों पर पैनी नजर रखे जो संदिग्धावस्था में दे रहा।उन्होंने लोगों से अपील किया कि जब भी शहर के लोगों को किसी कार्यवश शहर से बाहर जाना पड़े तो उसकी मौखिक/लिखित सूचना स्थानीय पुलिस चौकी पर दे।जिससे पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ साथ और सजग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *