Getting your Trinity Audio player ready...
|
आज पूरे विश्व ने योग को अपना लिया है:शरद स. चांडक
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ में मनाया गया। योग विशेषज्ञ अरुणा सिंह ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों को सूक्ष्म व्यायाम और प्राणायाम का अभ्यास कराया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक शरद स. चांडक ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें भारत की पुरातन योग प्रक्रिया को अपने दैनिक जीवन में अंगीकार करना होगा । योग से हम स्वस्थ रहते हैं, हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है एवं मानसिक शांति भी मिलती है। आज पूरे विश्व ने योग को अपना लिया है। हमें योग करने हेतु लोगों को जागरूक करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबन्धकगण एवं अन्य स्टाफ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।