Getting your Trinity Audio player ready...
|
*राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिये सत्र 2024-25 के अध्ययन यात्रा(स्टडी ट्रिप) का शेड्यूल जारी* – *डॉ0दिनेश कुमार*
●विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केन्द्रित होगी स्टडी ट्रिप
●स्टडी ट्रिप छात्र छात्राओं के आजीविका (कैरियर) निर्माण में सहायक
●नई शिक्षा नीति 2020 में शैक्षिक भ्रमण की महती भूमिका
●अपने स्कूल कैम्पस से बाहर की दुनियां से रूबरू होंगे छात्र छात्रायें
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
*लखनऊ। नई शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिगत समग्र शिक्षा के अन्तर्गत *राजकीय माध्यमिक विद्यालयों* (पी0एम0श्री योजना से आच्छादित विद्यालयों को छोड़कर) में अध्ययनरत माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 12) के छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश के अन्दर उच्च शिक्षण संस्थानों/प्रयोगशालाओं के भ्रमण पर केन्द्रित *एक दिवसीय अध्ययन यात्रा* वर्तमान शैक्षिक सत्र 2024-25 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
जे डी माध्यमिक लखनऊ मण्डल कार्यालय के *विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार* ने बताया कि समग्र शिक्षा माध्यमिक उत्तर प्रदेश की *राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा* द्वारा एक दिवसीय अध्ययन यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है जिससे 1 जुलाई 2024 से प्रारम्भ होने वाले शैक्षिक सत्र में, समय रहते जनपद स्तर से निर्देशों के अनुरूप इसकी योजनाबद्ध तैयारी की जा सके
*अध्ययन यात्रा(स्टडी ट्रिप) के मुख्य उद्देश्य*
विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ साथ राज्य की विभिन्नताओं,विज्ञान एवं गणित उन्मुखी प्रतिष्ठानों की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त करना
विद्यार्थियों को समूह में रहने की प्रवृति ,नेतृत्व क्षमता,आत्मविश्वास व भाई चारे की भावना को प्रबल करना
विद्यार्थियों में पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त अन्य ज्ञान की वृद्धि करना
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जारी निर्देशों के लिए इस सत्र में अध्ययन यात्रा के लिए निम्नलिखित शेड्यूल को अमल में लाना होगा।
1 जुलाई से 15 जुलाई तक जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा जनपद के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों से बैठक करते हुए जारी शेड्यूल की प्रतियों को प्राप्त करवाते हुए सभी से इसकी कार्य योजना पर चर्चा करना।
दिनांक 16 जुलाई से 07 अगस्त 2024 तक प्रत्येक प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यार्थियों की इच्छुकता व उनके अभिभावकों से निर्धारित प्रारूप पर लिखित सहमति प्राप्त करना तथा अध्ययन यात्रा कार्यक्रम बनाकर एस एम डी सी का अनुमोदन कराकर अपने जिला विद्यालय निरीक्षक को अनुमोदनार्थ प्रस्तुत करना।
8 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अध्ययन यात्रा का अनुमोदन प्रदान करना ।
प्रत्येक राजकीय विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा 16 अगस्त से 30 नवम्बर 2024 तक अध्ययन यात्रा सम्पन्न कराना।
दिनांक 1 दिसम्बर से 7 दिसम्बर 2024 तक प्रत्येक विद्यालय के अध्ययन यात्रा प्रभारी शिक्षक/शिक्षिका द्वारा विद्यार्थियों से विधिवत अध्ययन यात्रा वृतान्त लिखवाना 8 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक अध्ययन यात्रा प्रभारी द्वारा विद्यार्थियों से सुझावात्मक यात्रा डायरी प्राप्त कर अपने प्रिन्सिपल के माध्यम से अपने जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रस्तुत करना।30 दिसम्बर 2024 तक सम्बन्धित जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अपने जनपद की संकलित अध्ययन यात्रा की रिपोर्ट (समेकित प्रतिवेदन)फोटोग्राफ्स सहित राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ को उपलब्ध कराना।
प्रत्येक विद्यालय में अध्ययन यात्रा समिति गठित की जाए और एक विद्यालय से दो शिक्षक/शिक्षिका अध्ययन यात्रा के लिए नामित किये जायेंगे।अध्ययन यात्रा में छात्राओं के रहने पर एक महिला शिक्षिका अनिवार्य रूप से अध्ययन यात्रा में नामित की जाएंगी।विगत वर्षों में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जिन उच्च शिक्षण संस्थानों/प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया जा चुका हो उसी संस्थान/लैब में पुनः अध्ययन यात्रा न करायी जाए।लखनऊ मण्डल के जे डी माध्यमिक डॉ0प्रदीप कुमार सिंह ने अपने मण्डल के सभी 6 जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी स्टडी ट्रिप के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए ससमय अध्ययन यात्रा सम्पन्न करवाने को निर्देशित कर दिया है।
डॉ0दिनेश कुमार
विज्ञान प्रगति अधिकारी,लखनऊ मण्डल ने कहा कि
ऐसे अध्ययन यात्राओं से विद्यार्थी अपने आजीविका (कैरियर) निर्धारण में सक्षम भी होंगे।