वाराणसी जोन अन्तरजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता-2024 का आयोजन पुलिस लाइन जनपद जौनपुर में सम्पन्न: पुलिस अधीक्षक वा आयोजन सचिव डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा विजयी टीमों को शील्ड देकर उत्साहवर्धन तथा सम्मानित किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर:वाराणसी जोन की 72वीं अन्तरजनपदीय हैण्डबाल कलस्टर(महिला/पुरूष)(बास्केटबाल/हैण्डबाल), वालीबाल कलस्टर (महिला/पुरूष), (वालीबाल, सेपक टकरा) प्रतियोगिता के समापन पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर/आयोजन सचिव डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा विजयी टीमों को शील्ड देकर उत्साहवर्धन/सम्मानित किया गया।*

वाराणसी जोन अन्तरजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता-2024 का आयोजन पुलिस लाइन जनपद जौनपुर में दिनांक 23.06.2024 से 25.06.2024 तक किया गया, जिसमें हैण्डबाल कलस्टर(महिला/पुरूष)(बास्केटबाल/हैण्डबाल), वालीबाल कलस्टर (महिला/पुरूष), (वालीबाल, सेपक टकरा) प्रतियोगिता शामिल किया गया। दिनांक-23.06.2024 को बारिश हो जाने के कारण प्रतियोगिता का उद्घाटन नहीं कराया जा सका। दिनांक-24.06.2024 को पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन वालीबाल खेल से किया गया। उक्त प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की 01 कमिष्नरेट वाराणसी व 08 जनपद (जौनपुर, बलिया, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, गाजीपुर व मऊ) की टीमों ने प्रतिभाग किया। अपरिहार्य कारणों से जनपद चन्दौली की टीम प्रतिभाग न कर सकी। सभी खिलाड़ियों द्वारा खेल के दौरान उच्च कोटि के अनुषासन में रहते हुए खेल का प्रदर्षन किया गया। उक्त अवसर पर डा0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक जौनपुर, श्री देवेश सिंह क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन्स, सुश्री चंचल त्यागी क्षेत्राधिकारी प्रषिक्षणाधीन, श्री अनुपम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक जौनपुर व अन्य अधिकारी एवं प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल दल के सदस्य उपस्थित रहे।

1. दिनांक 24.06.2024 को डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर/आयोजन सचिव द्वारा प्रतियोगिता का षुभारम्भ किया गया। जिसमें प्रथम मैच वालीबाल का आजमगढ़ और मिर्जापुर के बीच हुआ। जिसमें मिर्जापुर विजयी रहा तथा दिनांक-25.06.2024 को वालीबाल का फाइनल मैच जौनपुर बनाम मिर्जापुर हुआ, जिसमें मिर्जापुर विजयी हुआ।
2.वालीबाल महिला टीम का फाइनल मैच जौनपुर बनाम मिर्जापुर हुआ, जिसमें मिर्जापुर विजयी रहा।
3.सेपक टकरा(पुरूष) प्रतियोगिता का फाइनल मैच जौनपुर बनाम मिर्जापुर के बीच हुआ, जिसमें जौनपुर विजयी रहा।
4.बास्केटबाल(पुरूष) का फाइनल मैच मिर्जापुर बनाम जौनपुर के बीच हुआ। जिसमें मिर्जापुर विजयी रहा।
5.बास्केटबाल(महिला) का फाइनल मैच मिर्जापुर बनाम जौनपुर के बीच हुआ। जिसमें मिर्जापुर विजयी रहा।
6.हैण्डबाल(पुरूष) प्रतियोगिता का फाइनल मैच जौनपुर बनाम मिर्जापुर के बीच हुआ। जिसमें जौनपुर विजयी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *