Getting your Trinity Audio player ready...
|
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 तस्कर 01.500 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यो को 01.500 किलोग्राम अफीम (अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य 22.50 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तो को विवरणः-
1- विन्ध्यांचल राउत पुत्र शंकर राउत निवासी वार्ड नं0-10 भभटा पोस्ट भभटा पश्चिमी चम्पारण बिहार।
2 नैसा खातून पत्नी मुलाजिम मियां निवासी धर्मपुर सिकटा बेतिया बिहार ।
बरामदगीः-
1. 01.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम (अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य 22.50 लाख रूपये)
2. 01 अदद मोबाइल फोन
3. 1,100/- रूपये नकद
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः-
मुरादाबाद रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर-01, थाना राजकीय रेलवे पुलिस, मुरादाबाद जंक्शन। दिनांक 26-06-2024 समय-13.30 बजे ।
एस०टी०एफ० उ०प्र० को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में श्री अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, बरेली के पर्यवेक्षण में उ०नि० राशिद अली, मु०आ० संदीप कुमार, मु०आ० नितिन, आ० संजय यादव, मु०आ० कमाण्डो विनोद कुमार एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति व एक महिला अपने-अपने पिठ्ठू बैग में अवैध अफीम लेकर ग्राहक के इन्तजार में मुरादाबाद रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 01 पर खड़े है, यदि शीघ्रता की जाय तो पकडे जा सकते है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी जी०आर०पी०, मुरादाबाद को अवगत कराकर उनके नेतृत्व में महिला पुलिस कर्मियों को साथ लेकर रेलवे स्टेशन मुरादाबद के प्लेटफार्म न0-01 से दोनों तस्करों को आवशयक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह अफीम नेपाल के जतिन नामक व्यक्ति से लाते है और मुनाफा प्राप्त करने हेतु इसे शामली के रहने वाले साजिद व पंजाब में जगह-जगह लोगों को बेच देते है। यह कार्य लगभग 02 सालों से कर रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना राजकीय रेलवे पुलिस मुरादाबाद में मु०अ०सं०- 96/2024 धारा 8/18 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना राजकीय रेलवे पुलिस मुरादाबाद जंक्शन द्वारा की जायेगी ।