अमृत भाई मोदी को अनेक जगह दी गई श्रद्धांजलि

Getting your Trinity Audio player ready...

*अमृत भाई मोदी को अनेक जगह दी गई श्रद्धांजलि*

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। हम सब अवगत ही है कि अभी दो दिन पूर्व साबरमती आश्रम के श्री अमृत भाई मोदी हम सबके बीच से भगवान को प्यारे हो गए। उनकी अतुलनीय सेवाओं को।देश भर के लोगों ने नमन किया गया। गांधी विनोबा विचार से जुड़ी तमाम संस्थाओं से संबद्ध विनोबा विचार प्रवाह के मार्गदर्शक श्री जयेश भाई ने उनके सभी कार्यों में भाग लिया। आज साबरमती संग्रहालय में श्रद्धेय अमृत भाई मोदी (दादा) जी की प्रार्थना श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पूर्वान्ह 10 बजे से 11 बजे तक किया गया। जिसमें डा मफ़त भाई काका आदरणीय।सुदर्शन भाई आयंगर, कार्तिकेय भाई, हरिजन सेवक संघ के सचिव अजीत भाई जाधव, सफाई विद्यालय के श्री संदीप भाई , अमृत भाई मोदी जी के बेटे और बेटी , झनखना जोशी बहन आदि सभी ने अपने अपने भाव प्रस्तुत किए।नरेंद्र भाई शास्त्री ने मंगल मंदिर खोलो भजन गाया। आदरणीय भद्रा बहन, रमेश भाई बड़ौत ने ॐ तटसत श्री नारायण तू भजन गाया। राष्ट्रीय हरिजन सेवक संघ के।अध्यक्ष डा शंकर कुमार सान्याल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण देश की।शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री की उपस्थिति में उनको।श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें श्री लक्ष्मी।दास, नरेश यादव, राजू भाई परमार , सुधीर भाई गोयल , उर्मिला बहन संजय राय लोक भारती के कुलपति डा राजेंद्र खिमानी , गुजरात विद्यापीठ के कुलपति डा हर्षद भाई पटेल, देवराज सिंह निशा त्यागी, डा एम पी सिंह डा अशोक शुक्ला, महाराष्ट्र से मोहन जोशी, कुसुम जोहरी, पी मारुति, डा आदित्य पटनायक , गोपाल नायर, रामकुमार मंडल राजेंद्र मालवीय दयाल।सिंह श्री भगवान शर्मा , प्रिया बहन और जयेश भाई पटेल ने भाग लिया। विनोबा विचार।प्रवाह परिवार से श्री सत्य रंजन धर्माधिकारी, डा सुगन बरंट, डा सुजाता चौधरी डा संजय कुमार, ।बिहार, कस्तूरबा कुटीर की।प्रभारी डा हिना चक्रवर्ती, अमर नाथ भाई, जैसे वरिष्ठ जनों ने श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *