आत्महत्या करने का प्रयास कर रही लड़की को सकुशल बचाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया: लखनऊ पुलिस का रहा सराहनीय प्रयास

Getting your Trinity Audio player ready...

आत्महत्या करने का प्रयास कर रही लड़की को सकुशल बचाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया: लखनऊ पुलिस का रहा सराहनीय प्रयास

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं0 07 के पास गोमतीनगर विस्तार लखनऊ से एक लड़की के सम्बन्ध में सुसाइट करने जा रही है कि सूचना महिला हेल्पलाइन (1090) से प्राप्त हुई। जिस पर थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस द्वारा मामले को संवेदनशीलता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही की गई, आत्महत्या करने की बात कहने वाली लड़की को सकुशल जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं0 07 के अन्दर से बरामद कर पुलिस टीम द्वारा उसके परिजनों को बुलाकर लड़की को सकुशल सुपुर्द किया गया।
प्र0नि0 गोमतीनगर विस्तार लखनऊ के सीयूजी नम्बर पर महिला हेल्प लाईन 1090 से सूचना प्राप्त हुई कि एक लङकी द्वारा सूचना दी गयी कि वह आत्महत्या करने जा रही है और जनेश्वर मिश्र गेट न0 07 के पास है। इस सूचना पर तत्काल थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस की कई टीम गठित की गई तथा महिला की तलाश करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए जनेश्वर गेट न0 07 व उसके आस पास दिखवाया गया, तत्पश्चात लड़की के प्राप्त मो0नं0 पर वार्ता की गई तो उसने आत्महत्या करने की बात कही तथा बहकी बहकी बात कर रही थी, लड़की से बात करते समय मोबाइल में आस पास की आ रही आवाजों से अनुमान लगाते हुए लड़की को जनेश्वर मिश्र पार्क के अन्दर से ढूंढ कर सकुशल बरामद किया गया तथा जहाँ पर मानिसक रुप से बीमार लङकी का करीब दो घंटे काँउन्सलिंग की गयी तथा सूझबूझ से परिजन का मोबाईल नम्बर प्राप्त किया गया जिस पर वार्ता कर लड़की के परिजन माता पिता भाई बहन को बुलाया गया जिनके द्वारा बताया गया कि लड़की मानसिक रूप से बीमार चल रही है जिसका इलाज चल रहा है बिना बताये घर से निकल आयी है, लड़की को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द कर रूकसत किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस के इस कार्य व सहयोग की काफी प्रशंसा व पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *