Getting your Trinity Audio player ready...
|
बालिका वर्ग में उत्तराखंड तथा बालक वर्ग में महाराष्ट्र ने बाजी मारी
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। रुड़की के नेहरू स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने यूपीको हराकर विजेता बनने का अवसर प्राप्त किया उत्तराखंड की ओर से खुशी बोराने 24 रन बनाए तथा जागृति ने 20 रन बनाए तथा दो विकेट लिए कुल मिलाकर उत्तराखंड की टीम ने 47 रन पांच ओवर में बनाएं वहीं दूसरी ओर यूपी की टीम पांच ओवर में 37 रन बनाकर आउट हो गई।
वहीं दूसरी और बालक वर्ग में फाइनल मैच सीबीएसई बोर्ड यूपी तथा महाराष्ट्र के बीच खेला गया सीबीएसई यूपी की टीम ने पहले खेलते हुए 5 ओवर में 37 रन बनाए नदीम ने 16 रन की शानदार पारी खेली वहीं महाराष्ट्र की टीम 3.5 ओवर में 37 रन रन का लक्ष्य पूरा किया और विजेता बनी।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन के अध्यक्ष कमल चावला, पूर्व विधायक देशराज कढ़वाल तथा अरविंद कश्यप ने उपस्थित होकर विजेता खिलाड़ियों को पदक तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और प्रतिभागी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन के सचिव अमजद उस्मानी ने सभी का आभार प्रकट किया।
वही प्रतियोगिता में प्रियांशु, संगीता, आलोक कुमार द्विवेदी, सीमांत बिष्ट, उमेश, मनीष सैनी, वसीम, शकील, मुकेश मेहता तथा अरविंद गुप्ता आदि खेल प्रेमियों ने सहयोग देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।