जनपद हाथरस थाना सिकन्द्राराऊ से सम्बन्धित दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अभियुक्तगण की हुई गिरफ्तारी : केंद्र और राज्य सरकार द्वारा, दो , दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा

Getting your Trinity Audio player ready...

जनपद हाथरस थाना सिकन्द्राराऊ से सम्बन्धित दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अभियुक्तगण की हुई गिरफ्तारी : केंद्र और राज्य सरकार द्वारा, दो , दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। दिनाँक 02-07-2024 को जनपद हाथरस के पुलिस थाना सिकन्द्राराऊ ग्राम फुलरई मुगलगढी को एक बेहद दुखद घटना श्री सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि (भोले बाबा) के सत्संग कार्यक्रम में घटित हुई, यहाँ पर भगदड़ मचने से कई लोगो की मृत्यु हो गयी व कई लोग घायल हो गये आज की तारीख में मृतकों की संख्या 121 है। जिनमें कुल 02 पुरुष, 112 महिला तथा 06 बच्चे व 01 बच्ची है। कुल मृतको में 121 की शिनाख्त हो चुकी है। जनपद हाथरस 19 बदाँयू06 ललितपुर 01 कासगंज 10 अलीगढ 17. शाहजहाँपुर – 05, आगरा 18 फिरोजाबाद 01, गौतमबुद्धनगर 01 एटा 10, मथुरा 11, औरेया – 02, बुलन्दशहर 05, पीलीभीत 02 सम्भल 02, लखीमपुर 01, उन्नाव 01 गाजियाबाद- 01. ग्वालियर – 01, मुरैना – 01 पलवल 01 फरीदाबाद-04, डींग – 01

घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञानित होते ही तत्काल मौके पर पहुंचे तथा जनपद के सभी अधिकारी भी मौके पर पहुँचेो युद्ध स्तर पर बचाव व राहत कार्य प्रारंभ किये गये व प्रथम प्राथमिकता पर घायलों का समुचित इलाज कराना व मृतकों की शिनाख्त व पोस्टमार्टम यथाशीघ्र कराकर सम्मान पूर्वक प्रक्रिया से मृतकों के शव परिजनों को सुपुर्द करने की कार्यवाही की गयी।
ज्ञातव्य है कि इस घटना के सम्बन्ध में पीएमओ के द्वारा 02 लाख रुपये की धनराशि और उ0प्र शासन द्वारा 2 लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार द्वारा घटना की विस्तारपूर्वक जांच हेतु मा० न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव (द्वितीय) (सेवानिवृत्त मा० उच्च न्यायालय इलाहबाद) की अध्यक्षता में हेमन्त राव (सेवानिवृत्त आईएएस) सदस्य तथा भवेश कुमार सिंह (सेवानिवृत्त आईपीएस) सदस्य की समीति गठित की गई है।
इस सन्दर्भ में थाना सिकन्दराऊ मे दिनाक 02.07.2024 को अभियोग भारतीय न्याय संहिता की धारा-105/110/126(2)/223/238 में पजीकृत किया गया है। घटना की विवेचना दिनांक 02.07.2024 को पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचना श्री रामप्रवेश राय क्षेत्राधिकारी नगर हाथरस को स्थानान्तरित की गई है। इनके साथ सहविवेचक श्री विजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर हाथरस को नियुक्त किया गया है। विवेचना प्रारम्भ करते हुये 06 लोगो की गिरफ्तारी की गई है। विवेचना के क्रम में एडीजी जोन आगरा द्वारा जोन लेवल पर गिरफ्तारी पूछताछ हेतु जोन के सभी जनपदो के जनपद प्रभारी
जनपद हाथरस की घटना में संलिप्त व्यक्तियो । संस्था व सेवादारों एवं पदाधिकारियो की भूमिका की जांच हेतु जोन स्तर की एसओजी का गठन किया गया है तथा एसओजी टीम सीधे अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा के निर्देशन में कार्य करेगी।
रेंज लेवल पर सभी जनपदो की एसओजी टीमो को पुलिस अधीक्षक हाथरस के सहयोगार्थ सम्बद्ध किया गया। घटनास्थल का 03.07.2024 को प्रातः फारेंसिक टीम व फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के
क्रम में गहन रुप से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। विवेचना में अभी तक 06 अभियुक्तो की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिनका विवरण निम्न हैः-

1. राम लडैते पुत्र रहबारी सिंह यादव निवासी भानपुरा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी उम्र 50 वर्ष 2. उपेन्द्र सिंह यादव पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी बाईपास एटा रोड थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद उम्र 62 वर्ष

3. मेघसिंह पुत्र स्व० हुकुम सिंह निवासी मौ० दमदपुरा कस्बा व थाना सि०राऊ जनपद हाथरस उम्र 61 वर्ष

4. श्रीमती मंजू यादव पत्नी सुशील कुमार निवासी कचौरा थाना सि०राऊ जनपद हाथरस उम्र 30 वर्ष।

5. मुकेश कुमार पुत्र मोहर सिंह प्रेमी निवासी न्यू कॉलोनी दमदपुरा कस्बा व थाना सि०राऊ जनपद हाथरस उम्र 38 वर्ष ।

6. मंजू देवी पत्नी किशन कुमार यादव निवासी कचौरा थाना सि०राऊ जनपद हाथरस उम्र 40 वर्ष। इनकी गिरफ्तारी दिनांक 04.07.2024 को थाना कोतवाली एवं कोतवाली सि०राऊ से की गई है।

उपरोक्त के बारे में विस्तृत पूछताछ से जानकारी प्राप्त हुई तो इन लोगो मे पूछताछ में बताया कि हम लोग

आयोजन समिति के सदस्य है एवं सेवादार के रुप में कार्य करते है, आयोजक एवं हमारे द्वारा सत्संग कमेटी में

भीड एकट्ठा एवं चन्दा इकट्ठा कर सहयोग हेतु बताया जाता है साथ ही बैरिकेटिंग द्वारा भीड नियन्त्रण, श्रद्धालू

हेतु धूप व गर्मी के लिये पण्डाल की व्यवस्था, उनके वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर

खडंजा, बिजली की आपूर्ति हेतु जनरेटर की व्यवस्था, सफाई इत्यादि की रहती है। साथ ही कार्यक्रम के

आयोजन हेतु हम लोगो को विभिन्न प्रकार की वर्दी दी गयी है। भीड नियन्त्रण एवं सुरक्षा हेतु महिलाओं एव पुरुषो को काले रंग की कमाण्डो जगंल डागरी ड्रेस व एक रुपता हेतु पिंक ड्रेस भी दी जाती है, जिससे हम भीड को अपने हिसाब से नियन्त्रित करते है। पूछताछ में यह जानकारी में आया कि बाबा के अनुयायीयो में बाबा के बारे में काफी मान्यताये है। बाबा के चरणरज से बहुत सारे संकट दूर हो जाते है। हम लोग बाबा की गाडी के काफिलो को भीड के बीच से निकालने हेतु आगे व पीछे दौडते है। उस दिन भी बाबा की चरणरज के लिये भीड गाडी के पास आई तो सेवादारो ने भीड को रोका और जैसे ही काफिला आगे निकल गया तो सेवादारो ने भीड को चरणरज लेने हेतु अनियन्त्रित छोड दिया जिससे वहां पर महिलाये व बच्चे एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे और अफरा-तफरी मच गयी। यह देखकर हम वहां से जल्दी निकल गये। विवेचना में यह प्रकाश में आया है कि यह लोग पुलिस प्रशासन को आयोजन की फोटो, वीडियो बनाने से रोकते थे एवं उनके साथ अभद्रता करने की बात प्रकाश में आयी है।

पुलिस द्वारा विवेचना में इस बात की विवेचना की जायेगी कि इसमे किसी के द्वारा कोई आपराधिक षडयत्र तो नही किया गया है।

मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *