Getting your Trinity Audio player ready...
|
*अयोध्या डाक मण्डल उत्तर प्रदेश में डाक जीवन बीमा प्रथम एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा में दूसरा स्थान*
अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।
मण्डल डाकघर कार्यालय में अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने अपने मातहतों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित करने पर डाक जीवन बीमा का केक काटकर जश्न मनाया । जिसके लिए प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बी सेल्वाकुमार ने श्री यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर लखनऊ में समारोह पूर्वक सम्मानित किया है । अयोध्या मण्डल ने डाक जीवन बीमा आम जनमानस में लोकप्रिय होने के कारण सर्वाधिक बीमा प्रीमियम राशि जमा कराया । साथ ही यह भी बताते चले कि उत्तर प्रदेश में अयोध्या मण्डल ने डाक जीवन बीमा में प्रथम तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा में दूसरा स्थान अर्जित किया है | इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि आज प्रदेश में अयोध्या मण्डल ने लगातार दुसरे वर्ष भी सर्वाधिक व्यवसाय देकर सर्वोच्च स्थान अर्जित करने में सफलता पायी है इसके लिए मण्डल के एक एक कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए बधाई | और कहा कि डाकघर गरीब अमीर सभी वर्ग के साथ एक सामान व्यवहार करता है डाकघर के बचत खाते में छोटी छोटी रकम जमा करके अधिक धन एकत्र किया जा सकता है डाकघर की सभी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी हैं । डाक जीवन बीमा सभी बीमा कम्पनियों से सस्ता एवं फायदेमंद है इसे आमजन को अपनाने की भी अपील किया । इसके साथ ही श्री यादव ने इस वित्तीय वर्ष की योजना को अमली जामा पहनाते हुए कहा कि आज से हमारे कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र को सूचीबद्ध करके जनता से जुड़े और उनको बेहतर सुविधा प्रदान करें | श्री यादव ने यह भी कहा कि आज प्रतिस्पर्धाओ का दौर है हमें जनता से परिवार जैसे व्यवहार के साथ मिलना होगा जिससे लोगो का विस्वास डाकघर के प्रति बना रहे क्योंकि डाकघर ही ऐसा पहला विभाग जहाँ घर शब्द का प्रयोग किया जाता है और घरों में परिवार के सदस्य रहते है | इस दौरान परिवाद निरीक्षक राजेश्वर दूबे, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विकास अधिकारी चंद्रेश वर्मा, धीरेंद्र दूबे, राघवेन्द्र सिंह, प्रियंका जायसवाल, अनामिका, अर्चना यादव ,चाँदनी वर्मा सहित दर्जनों मौजूद रहे ।