Getting your Trinity Audio player ready...
|
अन्तर्राज्यीय स्तर पर भारी वाहन चोरी करने वाले गिरोह का 01 सदस्य 02 टैंकर सहित गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर भारी वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को 02 टैंकर व उसके कूटरचित दस्तावेज सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1-मलकीत सिंह पुत्र ताहल सिंह निवासी ग्राम जलीलपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर।
बरामदगीः-
1- 02 अदद टैंकर (टैंकर नम्बर एचपी 38, जी 2183 व आर0जे0-11, जी०बी० 9545)
2- 01 अदद मोबाइल फोन
3- वाहनों के कूटरचित दस्तावेज ।
गिरफ्तारी का स्थानः-
कृष्णा पार्किंग थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर। दिनांक 11-07-2024 समय 14:30 बजे।
एस०टी०एफ० उ०प्र० को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में छोटे बड़े वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक एस०टी०एफ० फील्ड इकाई बरेली के पर्यवेक्षण में उ०नि० राशिद अली, मु०आ० संदीप, मु०आ० गिरिजेश पोशवाल, मु०आ० कुलदीप, आ० संजय यादव, मु०आ० कमाण्डो खान मोहम्मद एस०टी०एफ० फील्ड इकाई बरेली की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्त्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य मलकीत सिंह कृष्णा पार्किंग थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर के पास खड़ा है जिसके पास 02 अदद चोरी का टैंकर है। इस सूचना पर विश्वास करके एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँच कर मलकीत सिंह के कब्जे से चोरी के 02 टैंकर व कूटरचित दस्तावेज बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है, जो विभिन्न स्थानों से बड़े वाहनों की चोरी करके उसका चेचिस नम्बर / इन्जन नम्बर बदलकर एवं कूटरचित दस्तावेज बनाकर लोगों को बेचता है। इस गैंग के प्रमुख सदस्य अरविन्द उर्फ पप्पू निवासी फिरोजाबाद एवं आमिर निवासी मेरठ है। इसके पास से बरामद दोनों टैंकर गैंग के सदस्य अरविन्द उर्फ पप्पू एवं आमिर द्वारा ही किसी स्थान से चोरी करके लाया गया है। बरामद टैंकरों के असली इन्जन / चेचिस नम्बर को ग्राइण्डर से घिसकर उस पर दूसरा नम्बर अंकित करा देता है एवं इन टैंकरों का कूटरचित आर०सी०/ इन्श्योरेन्स, एन०ओ०सी० आदि तैयार कराकर बेच देता है। इसके पूर्व में भी अरविन्द उर्फ पप्पू व आमिर के साथ मिलकर ट्रक संख्या-HP 97 A 1226, HP 97 3772, RJ 05 GB 5947, RJ 11 GB 1981, HP 38 9591,PB 13 AW 8799 को चोरी करके
लाया गया था जिसमें से ट्रक नम्बर RJ 11 GB 1981 को फैसल कबाड़ी नजीबाबाद जनपद बिजनौर से कटवा दिया था एवं शेष ट्रको का इन्जन / चेचिस नम्बर बदलकर लोगों को बेच दिया
है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर में मु०अ०सं०- 311/2024 धारा 35(1)/(2)/106 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व धारा 317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/338/336 (3)/340 (2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा की जायेगी।