लोको पॉयलेट (क्रू) एवं ट्रेन मैनेजर अप यार्ड रनिंग रूम का किया गया अवलोकन

Getting your Trinity Audio player ready...

*लोको पॉयलेट (क्रू) एवं ट्रेन मैनेजर अप यार्ड रनिंग रूम का किया गया अवलोकन*
*कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को परखा गया*

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के चारबाग़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित लोको पॉयलेट (क्रू) एवं ट्रेन मैनेजर अप यार्ड रनिंग रूम का मण्डल के अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया तथा इसमें आने वाले कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को गहनता से परखा गया I अधिकारियों ने बारीकी से सभी व्यवस्थाओं की क्रमवार जानकारी प्राप्त की I इस रनिंग रूम में सुलतानपुर, अयोध्याकैंट, रायबरेली, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर,रोज़ा,बरेली,मुरादाबाद एवं कानपुर मुख्यालय के लोको पॉयलेट (क्रू) एवं ट्रेन मैनेजर विश्राम हेतु आते हैं, जिनके आरामदायक विश्राम हेतु उच्च स्तरीय खानपान एवं रहन-सहन की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं I
76 बेड की व्यवस्था से सज्जित इस रनिंग रूम में कर्मचारियों के पीने के लिए RO का शुद्ध पानी एवं वाटर कूलर हैं तथा विश्राम करने के सभी कमरे वातानुकूलित हैं I इसमें स्टॉफ के साथ संरक्षा संवाद हेतु एक अलग कक्ष की व्यवस्था है, बाथरूम एवं किचेन में गरम पानी हेतु गीजर उपलब्ध हैं तथा स्टॉफ की स्वच्छ यूनिफॉर्म एवं साज-सज्जा की उचित व्यवस्था है तथा विद्युत की निरंतर आपूर्ति को देखते हुए 24 घंटे बिजली के बैकअप की व्यवस्था की गई है I स्टॉफ को प्रदान किए जाने वाले लेनिन की सफाई-धुलाई का कार्य मशीनों द्वारा किया जाता है I रनिंग रूम में रियायती दरों पर खानपान का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाता है एवं स्टॉफ के लिए पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक नाश्ते और भोजन का तत्काल प्रबंध किया जाता है I प्रत्येक आने-जाने वाले कर्मचारी का विवरण पंजिका में अंकित किया जाता हैं तथा उसका क्रमबद्ध ब्योरा रखा जाता है I इस रनिंग रूम में महिला रनिंग स्टॉफ हेतु अलग कमरे की व्यवस्था की गई है एवं रनिंग रूम तथा परिसर की स्वच्छता, हरियाली और इसके सौदर्यीकरण का विशेष ध्यान रखा जाता है साथ ही इसकी सुरक्षा का भी उचित प्रबंधन किया गया है I
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने वहाँ पर उपस्थित मीडिया कर्मियों के साथ आयोजित प्रेसवार्ता में सम्मिलित होकर उनके साथ संवाद स्थापित किया तथा लोको पॉयलेट (क्रू) एवं ट्रेन मैनेजर तथा संरक्षा कोटि से जुड़े कर्मचारियों की अप्रतिम रेलसेवाओं का उल्लेख किया तथा उनके विश्राम हेतु बनाए गए रनिंग रूम की सुविधाओं में निरंतर वृद्धि करने की बात कही, ताकि वे सभी पूर्णतया स्वस्थ एवं तरोताजा रहकर पूर्ण मनोयोग के साथ अपनी उत्तम सेवाएं प्रदान कर सकें I आज के इस कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, सचिन वर्मा सहित अन्य विभागों के शाखाध्यक्ष एवं अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *