Getting your Trinity Audio player ready...
|
*पहली बार समर्थ पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों के प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी की गई*
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। भारत सरकार द्वारा समर्थ पोर्टल विभिन्न संस्थाओं के लिए बनाया गया है, जिसमें विभिन्न संस्थान और विश्वविद्यालयों छात्रों कर्मचारियों और शिक्षकों से संबंधित समस्त डाटा उस पर अपलोड करना है जिससे यह समस्त डाटा एक स्थान पर ही उपलब्ध हो।
इसी क्रम में माननीय कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भी विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया गया था कि वह अपना समस्त डाटा समर्थ पोर्टल पर अवश्य अपलोड कर लें। जिसमें प्रवेश, परीक्षा आदि से संबंधित समस्त जानकारी समर्थ पोर्टल पर अपलोड किया जा रहे हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों के प्रोन्नति से संबंधित कार्य भी समर्थ पोर्टल के जरिए ही क्रियान्वित किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। लखनऊ विश्वविद्यालय ने आज जैव रसायन विभाग के दो शिक्षकों (डा मीनल गर्ग, बायो टेक्नोलॉजी और डा कुसुम यादव, बायो केमिस्ट्री) के प्रोन्नत की प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से आज संपन्न कराई।
इस प्रक्रिया में संबंधित विभाग, डीन, आईक्यूएसी, कुलसचिव कार्यालय तथा कुलपति कार्यालय से यह प्रक्रिया पोर्टल के जरिए ही पूरी की गई और तत्पश्चात इस कार्य को संपन्न कराया गया।