Getting your Trinity Audio player ready...
|
राष्ट्रीय लोक अदालत ने आये 1,01,395 मामलों का निस्तारण करते हुए 49,26,81,483 की धनराशि वसूल की गई
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ श्रीमती मीनाक्षी सोनकर ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय, लखनऊ में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता तथा मार्गदर्शन में लखनऊ के निर्देशन में जनपद न्यायालय लखनऊ सहित मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण, पारिवारिक न्यायालय परिसर, वाणिज्यिक न्यायालय, कलेक्ट्रेट एवं समस्त तहसीलों आदि में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज दिनांक 13 जुलाई 2024 को किया गया, जिसमें जनपद न्यायालय के कुल 11929 मामलें, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 190 मामलें, वाणिज्यिक न्यायालय के 73 मामलें तथा पारिवारिक न्यायालय के 321 मामलों सहित न्यायालय में लम्बित कुल 12,513 वादों का निस्तारण कर कुल रू0 39,58,71,803/- की धनराशि वसूल की गयी। प्री-लिटिगेशन स्तर पर राजस्व के कुल 61,135 वाद, नगर निगम के कुल 15,827 प्रकरणों सहित कुल 88,882 मामलों का निस्तारण कर कुल रू० 9,68,09,680/- की धनराशि वसूल हुयी। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,01,395 मामलों का निस्तारण कर कुल रूपये 49,26,81,483/- की धनराशि वसूल की गयी।