Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंतर्जनपदीय लुटेरा पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार पैर में लगी गोली
ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
1-तीन थानों की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ ,एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार
जौनपुर 18 जुलाई । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की घर पड़ हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में बुधवार की देर रात पुलिस की सयुक्त टीम बक्सा बदलापुर व सुजानगंज के साथ अंतर्जनपदीय शातिर व दुर्दांत अतुल गौड़ के साथ
देर रात मुठभेड़ हुई।इस दौरान उसके पैर में गोली लगी है। जिसके ऊपर 25 हजार का इनाम था और करीब तीन दर्जन मुकदमे आरोपी के ऊपर दर्ज है। पिछले दिनों बारात से लौट रहे परिवार के साथ लूट को अंजाम दिया था इस मामले में एसपी ने कई टीमों का गठन कर लूट की घटना का खुलासे के लिए लगा दिया था,बक्शा सहित तीन थानों की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर और दुर्दांत अपराधी जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाला है जो कुछ दिन पूर्व बक्शा में लूट की घटना को अंजाम दिया पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है जबकि लुटेरे का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देने में सफल रहा, घायल अवस्था में अतुल गोड को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
जिले के बक्सा थाना क्षेत्र स्थित गड़ा सैनी गांव के पास बुधवार देर रात बक्सा पुलिस बदलापुर को सुजानगंज की संयुक्त टीम के साथ 25 हजार की इनामियां अंतर्जनपति लुटेरे के साथ मुठभेड़ हुई इसमें अतुल गौड़ उर्फ राजा के पैर में गोली लगी घायल अवस्था में अतुल गोड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतुल गौड़ के ऊपर 29 ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं जो जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के भूपिया डिहवा का रहने वाला बताया जा रहा इसके कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल व 03 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 02 सोने की चेन, 11400 रुपया नगद बाइक बरामद किया गया है।
इस घटना के संबंध में एसपी ग्रामीण डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि बक्शा में पिछले दिनों लुट की घटना को अंजाम देने वाले मामले के खुलासे के लिए एसपी द्वारा बनाए गए टीम जिसमें बक्शा पुलिस,बदलापुर पुलिस और सुजानगंज पुलिस को कामयाबी मिली ।जनपद प्रतापगढ़ जिले के सीटी कोतवाली क्षेत्र के भूफियामऊ डिहवा का रहने वाले दुर्दांत लुटेरा के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमे उसके पैर में गोली लगी है और एक अन्य साथी मौके से पुलिसको चकमा देने में सफल रहा है,आरोपी की घायलावस्था में जिला अस्पताल में इलाज जारी है,आरोपी के पास एक पिस्टल,जिन्दा कारतूस, खोखा और लूटे गए सामान को बेचकर करीब 11 हजार रुपए बाइक बरामद किया गया है।