श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

19 जुलाई- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏

अति कोमल रघुबीर सुभाऊ ।
जद्यपि अखिल लोक कर राऊ
मिलत कृपा तुम्ह पर प्रभु करिही
उर अपराध न एकउ धरिही ।।
( सुंदरकांड 56/3)
राम राम 🙏🙏
बिभीषण के राम जी के पास जाने पर रावण ने अपना दूत भेजा था यह पता करने के लिए कि विभीषण के साथ वहाँ कैसा व्यवहार होता है । दूत आकर सब बताता हैं , वह राम जी से विरोध छोड़ने को कहता है । वह कहता है कि राम जी का स्वभाव अत्यंत कोमल है जद्यपि वे सभी लोकों के स्वामी हैं , मिलते ही वे आप पर कृपा कर देंगे और आपका एक भी अपराध अपने ह्रदय में नहीं रखेंगे ।
मित्रों! परमात्मा का यह गुण है कि जो भी उनकी शरण में आ जाता है उसे वे तुरंत ही स्वीकार कर उस पर अपनी कृपा कर देते हैं , इसीलिए अपने पाप को नहीं राम जी की कोमलता को सोच उनकी शरण ले लें व उनकी कृपा प्राप्त करें । अस्तु! जय राम, जय राम, जय जय राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *