एआईटीए चैंपियनशिप सीरीज-7 अंडर-16 लड़के और लड़कियां

Getting your Trinity Audio player ready...

एआईटीए चैंपियनशिप सीरीज-7 अंडर-16 लड़के और लड़कियां

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आज सभी फाइनल खेले गए, और पुरस्कार समारोह भी हुआ, इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूपीटीए के सचिव श्री पुनीत अग्रवाल, अतिथि के रूप में एसडीएस टेनिस अकादमी के संस्थापक श्री पवन सागर और श्री दीपक पाठक जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद थीं। सम्मान का.

फाइनल

लड़कों के एकल

सत्यम प्रकाश (बीआर) ने अनुरुद्ध कुमार (यूपी) को 6-4, 3-6, 6-2 से हराया

लड़कों का डबल्स

सानिध्य/वंशराज ने अनुरुद्ध/यश को 6-4, 6-4 से हराया

लड़कियों के एकल

आशी शमशेरी (यूपी) ने नीति दुबे (यूपी) को 6-1, 6-3 से हराया

लड़कियों के युगल

आशी/आयरा ने नीति/पलक को 6-2, 5-7, 10-5 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *