केंद्रीय विद्यालय आईआईएम की लड़कियों ने खो-खो प्रतियोगिता में मारी बाजी

Getting your Trinity Audio player ready...

केंद्रीय विद्यालय आईआईएम की लड़कियों ने खो-खो प्रतियोगिता में मारी बाजी

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय आईआईएम लखनऊ में हो रही क्षेत्रीय खो खो प्रतियोगिता के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय आईआईएम लखनऊ की अंडर-17 बालिकाओं ने केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर प्रथम पाली की बालिकाओं को 18 पॉइंट्स और पारी से हराया. केंद्रीय विद्यालय माती ने केंद्रीय विद्यालय हरदोई की टीम को 8 अंको से मात दी. केंद्रीय विद्यालय आईआईएम की बालिकाएं केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर द्वितीय पाली की बालिकाओं पर भारी पड़ी और उनको 22 अंको से हराया. केंद्रीय विद्यालय एसएसबी नानपारा और केंद्रीय विद्यालय नंबर वन कैंट शाहजहांपुर के मध्य हुए मैच में केंद्रीय विद्यालय नानपारा की छात्राएं 2 पॉइंट से विजई रही. केंद्रीय विद्यालय आरडीएसओ लखनऊ और केंद्रीय विद्यालय हरदोई के मध्य हुए मैच में केंद्रीय विद्यालय आरडीएसओ लखनऊ 10 पॉइंट्स से विजई रहा.
अंडर-14 खो खो मैच के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय आईआईएम और केंद्रीय विद्यालय अलीगंज प्रथम पाली के मध्य हुए मैच में केंद्रीय विद्यालय आईआईएम 26 पॉइंट्स से विजई रहा. केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर और केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ के मध्य हुए मैच में केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर 1 पॉइंट से विजई घोषित हुआ. केंद्रीय विद्यालय एएमसी लखनऊ और केंद्रीय विद्यालय बरेली के मध्य हुए मैच में केंद्रीय विद्यालय बरेली 11 पॉइंट से विजई रहा. केंद्रीय विद्यालय माती प्रथम पाली और केंद्रीय विद्यालय कानपुर कैंट के मध्य हुए मैच में केंद्रीय विद्यालय कानपुर कैंट 9 पॉइंट से विजय रहा। केंद्रीय विद्यालय आईआईएम लखनऊ और केंद्रीय विद्यालय एएमसी प्रथम पाली के मध्य हुए मैच में केंद्रीय विद्यालय आईआईएम 17 पॉइंट से विजई रहा। केंद्रीय विद्यालय अलीगंज प्रथम पाली और केंद्रीय विद्यालय वायु सेना बरेली के मध्य हुए मैच में केंद्रीय विद्यालय वायु सेना बरेली 18 पॉइंट से विजई रहा। केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर और केंद्रीय विद्यालय माती प्रथम पाली के मध्य हुए मैच में केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर 6 पॉइंट से विजई रहा. केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ और केंद्रीय विद्यालय कानपुर कैंट के मध्य हुए मैच में केंद्रीय विद्यालय कानपुर कैंट 4 पॉइंट से विजई रहा. किसी भी मैच के परिणाम में कोई विवाद नहीं हुआ. केंद्रीय विद्यालय आईआईएम द्वारा की गई जलपान भोजन एवं रुकने की व्यवस्था से सभी छात्राएं एवं उनकी अनुरक्षक प्रसन्न दिखाई दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *