थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर वाहन चोर/अभियुक्त गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर वाहन चोर/अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर वाहन चोर / अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरी की गयी 01 अदद बाईक रजिस्ट्रेशन नं0 UP32KH6615 को किया बरामद,शिकायतकर्ता अर्जुन अवस्थी पुत्र जगन्नाथ अवस्थी निवासी नौवस्ता पुलिया मेला मैदान थाना मड़ियांव द्वारा सूचना दिया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी बाइक नम्बर UP32KH6615 चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 223/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना मुझ उ0नि0 को सुपुर्द हुई मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में मै उ0नि0 मय हमराह क्षेत्र में मामूर था कि मुखविर खास से सूचना प्राप्त हुई कि साहब सलीम तिराहे से आने वाले रोड पर जहां पर कबाड़ ट्रक खड़े हैं। उसी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति एक बाइक के साथ खड़ा हुआ इस सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस बल द्वारा आपस में एक दूसरे की जामा तलाशी ले देकर इत्मीनान कर बाइक से मैं सेक्टर 02 के पास कट से युटर्न लेकर सडक के किनारे खडे कबाड ट्रको के पास पहुंचा, इसी बीच हे0का0 अजीत कुमार वर्मा व का० रविशंकर पालीगान 180 से वहां पहुंच चुके थे, पहुंचकर देखा तो दो ट्रकों के बीच के जगह के पास एक व्यक्ति अपनी बाइक किनारे लगा कर उस पर बैठा हुआ था। सख्ती से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम जावेद अख्तर उर्फ टमटम पुत्र मुस्तफा अली निवासी प्रतापपुर थाना माझागढ़ जिला गोपालगंज राज्य बिहार उम्र 22 वर्ष बताया। तत्पश्चात उसके पास से बरामद बाइक HERO HF DELUXE को आगे पीछे से चेक किया गया तो नंबर प्लेट UP32KH6615 पाया गया, चेचिस नंबर को चेक किया गया तो चेचिस नंबर MBLHA7156J9K42033 व रेड ब्लैक रंग पाया गया। तत्पश्चात थाना कार्यालय से ज्ञात किया गया तो जानकारी हुई कि उक्त बाइक चोरी के संबंध में आज ही थाना स्थानीय पर संबंधित मु0अ0सं0 223/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। तत्पश्चात अभियुक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत करात हुए समय करीब 21.15 बजे ईदगाह से. 02 के पास से हिरासत पुलिस लिया गया एवं बरामद माल को कब्जा पुलिस में लिया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *