वाराणसी:तांत्रिक को बचाने में लगे डीएलडब्ल्यू चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी और उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार

Getting your Trinity Audio player ready...

वाराणसी:तांत्रिक को बचाने में लगे डीएलडब्ल्यू चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी और उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार

लखनऊ ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

वाराणसी: जनपद का एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें पीड़ित से आठ प्रतिशत महीने की दर से लिया गया ब्याज का पैसा वापस करने के बाद भी सूदखोरों द्वारा प्रताड़ित किया जाने एवं तांत्रिक द्वारा दी गयी दवा से पुत्र की मृत्यु के
संबंध में न्याय की गुहार लगे मुख्यमंत्री से, मुख्यमंत्री को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि
प्रार्थी अजीत कुमार दुबे पुत्र स्वर्गीय दया शंकर दुबे, पांडेपुर कॉलोनी, भूलनपुर, थाना मंडुवाडीह का निवासी है। महोदय प्रार्थी के घर पर पूजा कराने के नाम पर तांत्रिक विजय कुमार पांडे (दारा नगर, वाराणासी-9839506345) ने दो लाख लिया और बताया कि घर में आत्मा का वास है एक बड़ी पूजा करनी पड़ेगी। कुछ दिन बाद ही मेरे बहु की तबीयत अचानक खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर गई तभी तांत्रिक विजय कुमार पांडे को रात 9:00 बजे फोन करके बुलाया। वह घर आए और बोले कि आपके घर में बुरी आत्मा का वास है इसका ठीक से पूजा नहीं कराया तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। महोदय प्रार्थी ने पंडित जी से जब पूजा के खर्च के बारे में पूछा तो उन्होंने कुल खर्च नौ लाख (₹9,00,000) बताया। महोदय जब प्रार्थी ने असमर्थता जताई तो विजय कुमार पांडे ने प्रार्थी को अनिष्ट होने का भय दिखाकर डराने लगे। महोदय दो दिन बाद पंडित जी ने खुद फोन किया और कहा कि यदि आपके पास पैसा नहीं हो पा रहा है तो मैं अपने एक रिश्तेदार से दिलवा दे रहा हूं बाद में आप लौटा दीजिएगा क्योंकि आप अच्छे आदमी है मैं नहीं चाहता कि आपके साथ कुछ बुरा हो। महोदय 13:10:2021 को तांत्रिक विजय कुमार पांडे जी ने तीन लाख रुपया (₹300000) मेरे खाते में डलवाया और छः लाख (6,00,000) रुपया नगद, कुल मिलाकर प्रार्थी को नौ लाख (₹9,00,000) दिया। प्रार्थी जब तांत्रिक विजय कुमार पांडेय को मार्च 2022 में तीन लाख लौटाने उनके घर गया तो विजय पांडे जी ने बताया कि वह पैसा 8% महीने की दर पर दूसरे लोगों से लेकर दिया हूं। विजय कुमार पांडे ने दो लाख रख लिया और बोला कि 2,32,000 अभी तो आज तक का ब्याज है। महोदय प्रार्थी के काफी अनुरोध के बाद भी वह नहीं माने। महोदय प्रार्थी दोबारा जून 2022 में विजय पांडे के पास गया तो बोले कि तुम आज तक का ब्याज दो जुलाई से 6% महीना कर दूंगा। महोदय प्रार्थी के पास कुल 2,30,000 ही थे जिसे देकर प्रार्थी वापस अपने घर चला आया और लगभग हर महीने 35,000 उनके घर जाकर देता था। महोदय इन लोगों ने मुझसे कहा कि जब भी हमारा ब्याज नहीं मिलेगा तो हम फोन पर बोलेंगे की नौकरी अभी तक नहीं लगी तो तुम समझ जाना की ब्याज लेकर तुरंत आना है क्योंकि महोदय इन लोगों ने कहा था कि हम लोग ब्याज की बातें फोन पर नहीं करते लोग पैसा तो ले लेते हैं बाद में देते वक्त परेशान करते हैं। महोदय इसी बीच मेरे छोटे पुत्र की तबीयत अचानक से खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर गया इसकी जानकारी जब हम लोगों ने तांत्रिक को दी तो तांत्रिक ने कहा कि आत्मा का साया है एक पूजा रह गई थी हम इसलिए नहीं करा पाए कि आपके पास पैसा ही नहीं था। प्रार्थी दो दिन बाद तांत्रिक जी से संपर्क किया तो तांत्रिक जी बोले कि बहुत पैसा नहीं लगेगा सिर्फ ₹30,000 लगेगा और एक जड़ी-बूटी में दूंगा जिसका हर महीने का 6,000 लगेगा और वह महीने में दो बार खिलाना है वह कामाख्या देवी का प्रसाद है उससे आत्माएं दूर रहती है। महोदय तांत्रिक द्वारा दिए दवा को मैं अपने बच्चों को नियमित दो दिन देता था उन्होंने अमावस्या और पूर्णिमा पर खिलाता था। यह सारी प्रक्रिया सात महीने चली तभी अचानक एक दिन मेरे बच्चे को खाना खाने के बाद अचानक पेट में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई। हम लोग कुछ समझ नहीं पाए जब अस्पताल गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल में रात को ही तांत्रिक भी
आए और बोले की आत्मा बहुत खतरनाक है यह आपके घर में सबको मार डालेगी। उसके बाद फिर तांत्रिक विजय ने मेरे घर पर पूजा पाठ करवा। इस पूजा के विषय में पड़ोस एवं रिश्तेदार सभी लोग जानते हैं। पूजा के बाद मेरी पत्नी ने एक दिन अचानक कहा कि तांत्रिक जी जो दवा दिए थे वह था क्या, तो मैं भी नहीं समझ पाया और जब तांत्रिक जी के पास पूछने गया तो वह बोले कि सिद्धि करने के बाद वह दवा कामाख्या जी से आई थी लेकिन आत्मा का प्रभाव इतना ज्यादा था कि आपका बच्चा बच न सका और तांत्रिक ने बचा हुआ दवा ले लिया और बोला कि यह दावा 18,000 का है इसका पैसा तुम ब्याज में घटा लेना तुम दुखी हो तुम्हारा कुछ और पैसा कम करवा दूंगा। महोदय 17:09:2023 को मेरे 21 वर्ष के पुत्र (शिवंशू दुबे की अकस्मात मृत्यु हो गई। उसके बाद भी तांत्रिक प्रताड़ित करके अपने रिश्तेदारों से फोन कर धमका कर ब्याज ले रहे थे। इसी बीच अवधेश पाठक (ओबरा, सोनभद्र -09264969316) ने फोन किया जो कि तांत्रिक विजय के रिश्तेदार हैं, हमने सुना है कि आप बहुत परेशान हैं आपके बच्चे की मृत्यु हो गई है आइये बैठकर पूरा हिसाब बना लेते हैं और पैसे का किस्त बना दे रहे हैं आप चेक दे दीजिए, किस्त में पैसे को लौटा दीजिएगा अब आपको व्याज नहीं देना पड़ेगा। महोदय प्रार्थी अपने पुत्र प्रियांशु के साथ 21:07:2024 को ओबरा गया जहां विनोद के घर पर मौजूद विनोद (ओबरा, सोनभद्र-06307165578) उनके पुत्र नितिन, अवधेश पाठक दो अन्य लोगों ने प्रार्थी को मारा पीटा और असलहा सटाकर दो स्टंप पर प्रार्थी से लगभग चालीस लाख के बकाए की लिखा-पढ़ी करवाई और प्रार्थी से कई चेक पर हस्ताक्षर करवा के लिए जिस पर कोई नाम अंकित नहीं किया और ना ही धनराशि लिखवाई और बोला कि या तो 40 लाख दो या अपना घर मेरे नाम रजिस्ट्री करो। यदि एक महीने में ऐसा नहीं करोगे तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को पुलिस केस में फंसा देंगे और तुम्हारे घर की औरतों को भी जेल भिजवा देंगे। महोदय प्रार्थी और प्रार्थी के पुत्र को। विनोद, अवधेश पाठक और दो अन्य लोगों ने कमरे में बंद कर दिया था और मोबाइल भी छीन लिया था रात 7:00 बजे अवधेश पाठक ने फोन से तांत्रिक विजय कुमार पांडे के पन्नी (सारिका-9506506345) के फोन पर विजय से बात कराया जिस पर विजय ने बोला कि सब चेक ले लो हस्ताक्षर करवा कर उसके बाद इसको जाने देना। महोदय उन लोगों ने प्रार्थी से चेक हस्ताक्षर करवा लिये (चेक नंबर- 268742,268743, 268744, 268745,268747,268748, 268749 और 268751) वहीं कुछ चेक निकालने में फट गया जिसे अवधेश ने रख लिया। महोदय प्रार्थी इन व्यक्तियों से काफी डरा हुआ है। प्रार्थी तथा प्रार्थी के परिवार के साथ कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। महोदय कल ज्ञात हुआ है कि तांत्रिक विजय कुमार पांडे ने प्रार्थी को फसाने के लिए मंडुवाडीह थाने पर मनगढंत प्रार्थना पत्र देकर प्रार्थी से पैसे की वसूली करना चाहता है। महोदय प्रार्थी ने अब तक कुल 15 लाख 40 हजार लौटा दिया है फिर भी वह 40 लाख मांग रहे हैं।

अतः महोदय से निवेदन है कि प्रार्थी के विरुद्ध हुए अपराध का मुकदमा पंजीकृत कर इस बात की जांच कराएं कि प्रार्थी के पुत्र को कौन सी दवा दी गई थी जिसके चार महीने के सेवन के पश्चात ही प्रार्थी के पुत्र की मृत्यु हो गई।
वही पीड़ित पक्ष का कहना है कि उसे प्रताडित किया जा रहा है, और माननीय मुख्यमंत्री जी से शिकायत के बाद संबंधित पुलिस वाले आरोपी को बचाने में लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *