राष्ट्रीय स्तरीय हैण्ड टु हैण्ड प्रतियोगिता में जयपुरियंस का शानदार प्रदर्शन

Getting your Trinity Audio player ready...

राष्ट्रीय स्तरीय हैण्ड टु हैण्ड प्रतियोगिता में जयपुरियंस का शानदार प्रदर्शन

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। जनपद बाराबंकी के रामसनेही घाट, भिटरिया स्थित, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने पिछले सप्ताह खेल-कूद शिक्षक सुमित श्रीवास्तव की अगुवाई में मध्य प्रदेश में आयोजित ‘राष्ट्रीय-स्तरीय हैण्ड टु हैण्ड प्रतियोगिता’ में भाग लेकर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया । प्रतियोगिता में विजयी हुए छात्रों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त हुए। प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले छात्र है – अमन पाण्डेय (कक्षा-7) स्वर्ण पदक, अली हम्जा (कक्षा-8) रजत पदक, वेदिका सिंह (कक्षा-8) रजत पदक, हम्जा रहमान (कक्षा 8) कांस्य पदक, साद मुजफ्फर (कक्षा-7) कांस्य पदक ।

सेठ आनंदराम जयपुरिया विद्यालय परिसर में विजयी छात्रों का स्वागत समस्त उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंधक माननीय डॉ संतोष पाण्डेय एवं डॉ अमरेश गुप्ता जी के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया तथा छात्रों को बधाइयां दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *