Getting your Trinity Audio player ready...
|
पीएसी कर्मियों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता – डॉ मिश्र
प्रभारी आईजी पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज डॉ राजीव नारायण मिश्र से खास मुलाकात
(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ)
अयोध्या।आज भी जब 5 जुलाई 2005 को राम जन्मभूमि परिसर में 5 आतंकवादियों द्वारा की गई आतंकी हमले की बरसी मनाई जाती है तो उस राम नगरी वासियों को वर्तमान समय में प्रभारी आईजी पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज राजीव नारायण मिश्र की याद जरुर आ जाती है।बताते चलें कि प्रभारी आईजी पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज राजीव नारायण मिश्र की गिनती अपने कार्य के प्रति कर्तव्य निष्ठा व कानून से खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों व आतंकियों से लोहा लेने के चलते तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों मे की जाती है।जिसके चलते उन्हें सिर्फ प्रदेश सरकार द्वारा ही नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।जहां जहां पर वे तैनात रहे वहां पर अपने मृदुल व्यवहार से आज भी वहां की जनता व पीएसी कर्मी उनको याद करती है।इसलिए उन्हें उन्होंने अपने कुशल अनुभव व पुलिस प्रशासन के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये चार चार बार प्रयागराज में होने वाले माघ मेले को शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने का सराहनीय कार्य किया।एक मुलाकात में उन्होंने बताया कि कोरोना काल में माघ मेले को सम्पन्न कराना चुनौती पूर्ण कार्य रहा।इस दौरान माघ मेले में तैनात पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साथ कई संगठनों के पदाधिकारियों के कठिन परिश्रम व आपसी सामंजस्य के चलते कोरोना काल में भी माघ मेला सकुशल संपन्न हुआ।वही इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की जागरुकता भी रंग लाई जिसके चलते कोरोना जैसे महामारी के बीच में यह मेला सम्पन्न हुआ।उन्होंने बताया कि अगर शासन द्वारा उन्हें इस बार प्रयागराज में हो रहे कुंभ मेला को सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी मिलती है तो वे इस कुंभ मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साथ अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के साथ साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कुंभ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।प्रभारी आईजी पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि उनकी प्रथम प्राथमिकता पीएसी जवानों की हर संभव मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराना है। पीएसी जवानों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही हर सुविधाएं उन्हें प्रदान किया जाये।इसके लिए उन्होंने जोन के सभी पीएसी कंपनियों के अधिकारियों को बैठक के दौरान निर्देश दिए हैं।बताते चलें कि वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ राजीव नारायण मिश्र को राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।उन्हें यह सम्मान 5 जुलाई 2005 को अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में 5 आतंकवादियों को पीएसी, सीआरपीएफ व अन्य जवानों की मदद से मारकर एक बड़ी घटना होने से बचाया था।वही उनको पीएसी के 76 वें स्थापना दिवस पर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ बटालियन पुरुस्कार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया था।इससे पहले उन्हें कई सराहनीय कार्य करने के चलते, राज्यपाल व डीजीपी से भी सम्मानित किया जा चुका है।बताते चलें कि प्रभारी आईजी पूर्वी जोन प्रयागराज पीएसी से पहले वे डीआईजी पीएसी कानपुर अनुभाग,कमान्डेंट 34 वीं वाहिनी पीएसी वटालियन भुल्लनपुर वाराणसी, एसएसपी एसटीएफ,एसएसपी एटीएस सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं।डॉ राजीव नारायण मिश्र बहुत ही सरल परोपकारी और सुलझे हुए पुलिस ऑफिसर में से एक है, जिसके कारण इनकी लोकप्रियता और जहां भी रहे है,एक अलग पहचान है। देश की उपासना समाचार पत्र परिवार इनकी इसी विचारों से प्रभावित हैं, और इनके प्रति अपनी शुभ कामनाएं व्यक्त करता है।