श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

05 अगस्त – श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏

नाम कामतरू काल कराला ।
सुमिरत समन सकल जग जाला
राम नाम कलि अभिमत दाता
हित परलोक लोक पितु माता ।।
( बालकांड 26/3)
जय जय सियाराम 🙏
मानस जी के आरंभ में तुलसी बाबा सबकी वंदना करने के बाद राम नाम की महिमा बताते हैं । वे कहते हैं कि कलियुग में जीव का मन पाप में लगा होता है उससे कभी अपने को अलग नहीं करना चाहता है । ऐसे युग में श्रीराम नाम कल्पवृक्ष है जो स्मरण करते ही संसार के सब जंजालों का नाश कर देता है । कलियुग में राम नाम मनचाहा फल देने वाला है , यह परलोक तो सुधारता ही है इस लोक में अभिभावक की भाँति पालन व रक्षण करता है ।
कलियुग में राम नाम कल्पवृक्ष समान है जिसका स्मरण मात्र जगत के जंजाल से हमें मुक्त कर देता है तथा हर प्रकार की हमारी ज़रूरतों को पूरा करता है । अस्तु इस बुरे समय में आप यदि सुरक्षित व रक्षित जीवन जीना चाहते हैं तो नाम स्मरण करें, राम नाम सुमिरन करें । अथ ! राम राम जय राम राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *