लखनऊ विश्वविद्यालय में डॉ आर.यू. सिंह नेशनल मेमोरियल ड्राफ्टिंग एवं जजमेंट राइटिंग प्रतियोगिता का पोस्टर अनावरण

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ विश्वविद्यालय में डॉ आर.यू. सिंह नेशनल मेमोरियल ड्राफ्टिंग एवं जजमेंट राइटिंग प्रतियोगिता का पोस्टर अनावरण

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कोर्ट एसोसिएशन द्वारा तृतीय डॉ आर.यू. सिंह राष्ट्रीय मेमोरियल ड्राफ्टिंग एवं जजमेंट राइटिंग प्रतियोगिता की जायेगी जिसके पोस्टर का अनावरण किया गया | विधि संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो डॉ बंशीधर सिंह ने पोस्टर का अनावरण किया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर साथ मूट कोर्ट एसोसिएशन के फैकल्टी को-ऑर्डिनेटर डॉ राधेश्याम प्रसाद, कैंपस डायरेक्टर प्रो. आर. के. सिंह सहित अन्य फैकल्टी गण एवं स्टूडेंट कन्वेनर सृजन पाण्डेय सहित मूट कोर्ट एसोसिएशन के सभी सदस्य भी उपस्थित थे । पंजीकरण की शुरुआत 07 अगस्त से हो रही है एवं प्रतियोगिता के पंजीकरण की आखिरी तिथि 20 अगस्त 2024 है। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता मे लखनऊ विश्वविद्यालय तथा अन्य विश्वविद्यालय एवम महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग लें सकेंगे। इस प्रतियोगिता की इनामी राशि 25,000 रुपये है जिसमे मेमोरियल ड्राफ्टिंग एवं जजमेंट राइटिंग प्रतियोगिता के प्रत्येक विजेता को 6,000 रुपए, फर्स्ट रनर अप को 4,000 एवं सेकंड रनर अप को 2,500 की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा, साथ ही साथ उनको सर्टिफिकेट ओफ मेरिट भी प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *