सेंट एंजेल्स में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज

Getting your Trinity Audio player ready...

सेंट एंजेल्स में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज का पर्व ग्रीन डे के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल कैम्पस में मेहंदी प्रतियोगिता व ग्रीन डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। मेहंदी प्रतियोगिता में जहां एक और स्कूल की छात्राओं ने मेहंदी के विभिन्न प्रकार के मनमोहक डिजाइन्स बनाकर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया, वहीं दूसरी ओर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने ग्रीन कलर की सुंदर व आकर्षक ड्रेस पहनकर ग्रीन डे सेलिब्रेट किया और वृक्ष लगाकर धरा को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया। मेहंदी प्रतियोगिता व ग्रीन डे सेलिब्रेशन में सिया, उर्वी, सम्भवी, आरिका, अव्या, ईशा, अमायरा, रुद्रांश, यश, युग, निहित, आयांश, हिब्जा, पीहू, तनुज, हर्ष, पीयूष, केशव, ऋतिका, रिया, आरुषि, काव्या, गर्वित, अरनव, सारांश, वेदांश, आदिबा, अक्षत, रियांश, अर्श, अर्शी, काव्या, शानवी, अविका, अनिका, विराट, अदिति, तुलसी, दृष्टि, शिवांश, शौर्य, अशवत, अपूर्वा, अक्षत, मनन, अनुराग, तनिष्क, रिद्धि, अवनी, कृर्षिका, अनोखी, माही, नायरा, अर्शी, आराध्या, ईम्मा, गार्गी, वैष्णवी, जोया, शाशवत, उजेर, अनिकेत, अमान, रूही, प्राची, मरियम, पूर्वी, तक्ष, अलिना, साक्षी, दिशानी, आशी, मयंक, सक्षम आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को हरियाली तीज व ग्रीन डे की शुभकामनाएं दी एवं वृक्ष लगाकर धरा को हरा-भरा बनाने के लिए सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम में मानसी, करुणा, आस्था, सुमन, शालू, नमरा, अंजू, तनु, फिजा, क्षमा, अंकिता, आरजू, कनिका, नेहा, साक्षी, पायल, प्रिया, रुचि, आंचल, रीना, कोमल, अंजलि, बबलेश, हनुराज, दीपक, संजय, राजीव आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *