Getting your Trinity Audio player ready...
|
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। आज दिनांक 9 अगस्त सन 2024 जी को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव शुभारंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जेहटा, काकोरी में “काकोरी के वीर शहीद” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं उक्त विषय पर डॉ0 कृष्ण मोहन दुबे, सहायक पुरातत्व अधिकारी द्वारा व्याख्यान दिया गया व्याख्यान में इन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 9 अगस्त 1925 को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में अशफाक उल्ला खान, चंद्रशेखर आजाद, राजेंद्र नाथ लहरी, रोशन सिंह इत्यादि क्रांतिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से 8 डाउन पैसेंजर ट्रेन को काकोरी रेलवे स्टेशन के निकट चेन खींचकर रोका एवं गार्ड को बंधक बनाकर भारतीय लोगों से वसूले गए खजाने को अंग्रेजी हुकूमत से लूटकर अपना लोहा मनवाया। कार्यक्रम में आगे डॉ0 दुबे जी ने पुरातत्व विभाग की गतिविधियों से उपस्थित बच्चों को अवगत कराते हुए इतिहास में पुरातत्व के अध्ययन के महत्व पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 7 की नेहा को प्रथम स्थान, कक्षा 6 की नैंसी को द्वितीय स्थान, कक्षा 8 के रोहित को तृतीय स्थान एवं कक्षा 7 व 6 क्रमशः रागनी गौतम एवं प्रियंका को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को उपहार एवं प्रमाण पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अली किशवर, श्रीमती अफ्शा तबस्सुम, श्रीमती ममता शुक्ला, रेनू वंदना सहित विभाग के श्री बलिहारी सेठ अभिषेक कुमार, दरियाव सिंह, अभिषेक कुमार द्वितीय, केशव आदि उपस्थित रहे।