Getting your Trinity Audio player ready...
|
नदी में डूबे छात्र के परिजनों को सपा नेता ने बंधाया ढांढस
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
गोण्डा। समाजवादी पार्टी के तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज ने शनिवार को हरखापुर विरसिंहपुर जाकर नदी में डूबे शिवांस के पिता हरीश दूबे को ढांढस बंधाया। सपा नेता ने बताया कि हरीश का बारह वर्षीय कक्षा आठ में पढ़ रहे पुत्र शिवांस की गुरुवार की सायं टेंढी नदी में भैंस नहलाते समय डूब कर मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से ही गोताखोर पुलिस बच्चे के शव को तलाश रही है लेकिन शनिवार की दोपहर तक शव बरामद नही हो सका है।इस मौके पर हरिबंश तिवारी प्रधान, शुभम मिश्रा, ननकुन्ने, अंकित पाण्डेय, बबलू चौबे, रमेश चौबे आदि समाजसेवी मौजूद रहेl