Getting your Trinity Audio player ready...
|
*वाराणसी की टीम प्रयागराज को हराकर पहुॅची फाइनल में*
जौनपुर 17 अगस्त, 2024 (सू0वि0)- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में स्थित एकलव्य स्टेडियम में खेल विभाग एवं जिला प्रशासन जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित हो रही प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में आज खेले गये मैच का विवरण निम्नवत है- पहला मैच वाराणसी एवं प्रयागराज के मध्य खेला गया जिसमें दोनो ही टीमों अंत तक बराबरी पर रही। अंततः पेनाल्टी किक के आधार वाराणसी ने 6-5 से प्रयागराज की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच 18 अगस्त 2024 को खेला जायेगा। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव जी होंगे जो विजेता, उप विजेता तथा तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को पुरस्कृत करेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह आर्यभट्ट सभागार, पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में किया जायेगा।