Getting your Trinity Audio player ready...
|
देवकाली – फैमिली बाजार – 20 (देवकाली) व द फेमिली बाजार कौशलपुरी में हर्षोल्लास पूर्वक मना 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
अयोध्या।गुरुवार को जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।वही इसी कड़ी में शहर के देवकाली – फैमिली बाजार -20 देवकाली व द फेमिली बाजार कौशलपुरी पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।इस मौके पर देवकाली – फेमिली बाजार – 20 देवकाली पर मुख्य अतिथि के रुप में आये संयोजक के के दूबे ने तिरंगा झंडा फहराया। तत्पश्चात राष्टगान वहां पर मौजूद सभी लोगों ने गाया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि के रुप में आये के के दूबे ने कहा कि आज का दिन गौरवशाली का दिन है। क्योंकि आज के ही दिन 15 अगस्त 1947 को हम सभी अंग्रेजों के गुलामी से मुक्त हुए थे। उन्होंने कहा कि लेकिन इसके लिए हमारे देश भक्तों ने अपने जान की परवाह किए बिना हमे आजादी दिलाये।वही कुछ देश भक्तों ने अपने जान की बलि भी चढ़ा दिया। इसलिए हम सभी को देश के चहुंमुखी विकास में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।इस मौके पर फेमिली बाजार देवकाली के डायरेक्टर आलोक कुमार, मैनेजर मनीष कुमार श्रीवास्तव,शमा परवीन, दुर्गेश मिश्रा, संगीता तिवारी, पूजा गौड़, दामिनी कनौजिया, प्रिंसी यादव, सुरजीत यादव, रंजीत यादव, आलोक वर्मा, कंचन मिश्रा, पूजा गौतम, अन्नू मौर्या, संध्या, अर्चना, प्रियंका यादव, अंजलि शुक्ला व ज्योति मौर्या सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। वही इसी कड़ी मे द फेमिली बाजार – कौशलपुरी पर प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने तिरंगा झंडा फहरा कर 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर डायरेक्टर आलोक कुमार के अलावा शशि यादव,रिदा बानों,विनित और गार्ड सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।