Getting your Trinity Audio player ready...
|
हर्षोल्लास पूर्वक मना शांति डिजिटल लाइब्रेरी परिसर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस
अयोध्या।शहर के शांति डिजिटल लाइब्रेरी परिसर मे हर्षोल्लास पूर्वक ढंग से 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में आये आईजी कार्यालय में तैनात उप निरीक्षक व खाकी वाले गुरु जी के नाम से प्रसिद्ध रंजीत सिंह यादव व लाइब्रेरी के संचालक सौरभ यादव ने संयुक्त रुप से तिरंगा झंडा फहराया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में आये खाकी वाले गुरु जी श्री यादव ने वहां पर मौजूद छात्रों से आजादी के महत्व को बताया। उन्होंने कि सफलता उसी व्यक्ति को मिलती हैं जो एक लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करता है। उन्होंने कहा कि आज जो हम खुली आजादी मे सांस ले रहे हैं। उसके लिए हमारे देश के की देश भक्तों ने अपने जान की परवाह न करते हुए 15 अगस्त 1947 को आजादी दिलाई।इस मौके पर वहां पर मौजूद सभी अतिथियों ने छात्रों को आजादी के महत्व को बताया। वही वहां पर मौजूद छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।