Getting your Trinity Audio player ready...
|
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मेघालय की राजधानी शिलांग मे 67 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा
(डॉ अजय तिवारी जिला संवाददाता)
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को 67 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने मेघालय की राजधानी शिलांग मे तिरंगा यात्रा निकालकर घर घर तिरंगा महोत्सव मनाया। इस मौके पर 67 बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार सविता व द्वितीय कमांडेंट अजय कुमार व संजीव कुमार ने संयुक्त रुप से इस तिरंगा महोत्सव का नेतृत्व किया। इस मौके पर उनके नेतृत्व में कई सीआरपीएफ के जवानों ने हाथों मे तिरंगा लिये मानव श्रृंखला बनाकर देश भक्ति संगीत/धुन के जरिए आम जनमानस में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान,देशभक्ति व राष्ट्रीयता की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से निकले।जिधर जिधर से ये जवान गुजर रहे थे उधर का वातावरण देश भक्ति से ओत-प्रोत हो जा रहा था।इस मौके पर इन जवानों ने कई चौराहों व मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को एकता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इस मौके पर कमांडेंट सुनील कुमार सविता ने वहां पर मौजूद जवानों व लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम सभी लोग एक हो जायेगे, एक दूसरे के सुख दुःख में काम आयेगे और समाज का चहुंमुखी विकास करने में विशेष योगदान करेंगे,तो भारत देश लगातार विकास करेगा।इस मौके पर बटालियन के सभी अधिकारी व जवान शामिल रहे।