थाना बीकेटी पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

थाना बीकेटी पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। थाना बी०के०टी० जनपद लखनऊ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 232/2024 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त अंकित वर्मा पुत्र स्व० छत्रपाल वर्मा निवासी ग्राम बेहटा (बेहटी) थाना सदरपुर जनपद सीतापुर उम्र करीब 18 वर्ष हालपता ग्राम बरगदी नियर नायरा पेट्रोल पम्प के पीछे थाना बीकेटी लखनऊ को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 15.08.2024 को थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा द्वारा अपनी नाबालिग भतीजी (उम्र करीब 14 वर्ष) को बहला फुसला कर विपक्षी अंकित पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात कही भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 232/2024 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था, जिसमें दिनांक 15.08.2024 को पीड़िता को फौजी ढ़ाबा लखनऊ सीतापुर रोड से बरामद किया गया। विवेचना के क्रम में आज दिनांक 18.08.2024 को अभियुक्त अंकित की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 योगेन्द्र कुमार, का0 देवराज सिंह के माँ चन्द्रिका देवी मोड़ पर मामूर थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित आरोपी अंकित अस्ती रेलवे क्रासिंग पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस वालों ने हिकमत अमली से मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त को अस्ती रेलवे क्रसिंग पर रोक लिया तथा उसका नाम पता पूँछते हुए जामा तलाश ली गई तो उसने अपना नाम अंकित वर्मा पुत्र स्व० छत्रपाल वर्मा निवासी ग्राम बेहटा (बेहटी) थाना सदरपुर जनपद सीतापुर उम्र करीब 18 वर्ष हालपता ग्राम बरगदी नियर नायरा पेट्रोल पम्प के पीछे थाना बीकेटी लखनऊ बताया तथा जामा तलाशी में पहने कपड़ों के अलावा कोई शय बरामद नहीं हुई। रोके गए व्यक्ति को उसके जुर्म धारा 137(2) बीएनएस से अवगत कराते हुए समय 10.55 बजे अस्ती रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *