गोल्डन एरो कैंप 2024, लखनऊ मंडल केंद्रीय विद्यालय आईआईएम में हुआ समारोह पूर्वक संपन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

गोल्डन एरो कैंप 2024, लखनऊ मंडल केंद्रीय विद्यालय आईआईएम में हुआ समारोह पूर्वक संपन्न

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। ग्रैंड कैंप फायर एवं समापन समारोह
केंद्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ मंडल में चतुर्थ चरण / हीरक पंख (गोल्डन एरो) परीक्षण शिविर 2024 का समापन समारोह, आज दिनांक 18.8.24 को केंद्रीय विद्यालय आई आई एम लखनऊ में संपन्न हुआ । इसमें लखनऊ मंडल के अंतर्गत विभिन्न केंद्रीय विद्यालय के 57 कब एवं 47 बुलबुल उत्तीर्ण घोषित किए गए । उपायुक्त के.वि.स. लखनऊ संभाग व मंडल आयुक्त, लखनऊ मंडल श्रीमति सोना सेठ एवं सहायक आयुक्त एवं उपमंडलीय आयुक्त श्री विजय कुमार के निर्देशन में यह शिविर सफलताओं के नए आयाम कायम करता हुआ संपन्न हुआ। द्वितीय दिवस कैंप फायर कार्यक्रम में नन्हें होनहारों ने अपनी प्रस्तुति से समा ही बांध दिया। मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार ने बच्चों के शानदार कार्यक्रम हेतु बहुत सारी बधाई प्रदान की। तृतीय दिवस का शुभारंभ सर्व धर्म प्रार्थना से हुआ जिसमें स्वयं शिविर निदेशक सम्मिलित हुए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि, शिविर निदेशक श्री धर्म प्रकाश जी ने सभी नन्हें होनहारों को शुभाशीष प्रदान किया। प्राचार्य मैडम ने अपनी बचपन की स्मृतियों को याद करते हुए, स्कार्फ के महत्व को समझाया। लीडर ऑफ कैंप कब श्री प्रमोद कुमार एवं लीडर ऑफ कैंप बुलबुल श्री वर्षा मलिक ने इस शिविर में सम्मिलित सभी कब-बुलबुल को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया। लखनऊ संभाग के उच्च अधिकारियों ने एक मत से स्काउट गाइड विभाग का नेतृत्व कर रहे लखनऊ मंडल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त ASOC(S) श्री प्रमोद कुमार ए एल टी (स्काउट) और उनकी टीम को सभी दायित्वों को पूर्ण नियोजित रूप में एवं अथक परिश्रम से सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिविर निर्देशक श्री धर्म प्रकाश जी जो लखनऊ डिस्ट्रिक्ट के चीफ डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर भी हैं, उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, के वि आई आई एम में उन्होंने अनेक कार्यक्रम आयोजित कराए हैं, किंतु नन्हें मुन्ने बच्चों का यह कार्यक्रम सबसे शानदार और यादगार रहा है। दिनांक 17.8.2024 को सांस्कृतिक सन्ध्या, ग्रांड कैंप फायर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के गीत, संगीत, नृत्य की प्रस्तुति कर बच्चों ने सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे श्री विजय कुमार सहायक आयुक्त एवं उपमंडलीय आयुक्त को स्कार्फ पहनाकर शिविर में सम्मिलित किया गया एवं हरित पौध प्रदान कर उनका विधिवत स्वागत किया गया। यह शिविर 16.8.24 से 18.8.24 तक आयोजित हुआ । इस शिविर में प्रतिभागियों का लिखित, मौखिक एवं प्रायोगिक स्तर पर परीक्षण हुआ। सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों का स्वर्ण तीर (गोल्डन एरो) पुरस्कार के लिए फॉर्म भरा गया एवं उनके नाम की संस्तुति केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय को संप्रेषित की गई। बच्चों के लिए यह शिविर एक विशेष अनुभूति लेकर आया, क्योंकि यह उनके जीवन का पहला शिविर था, जिसमें प्रतिभागियों ने भौतिक रूप से भाग लिया। यह अनुभव बच्चों के लिए अविस्मरणीय रहा, क्योंकि वह सभी प्रथम बार अपने माता-पिता से दूर स्वतंत्र रूप से इस शिविर में तीन दिन तक रहे। सभी विशिष्ट जनों के आशीर्वाद से कब- बुलबुल ने पूरी तन्यमयता एवं शिद्दत के साथ इस परीक्षण में भाग लिया व शानदार यादों के साथ फिर मिलने का वादा करते हुए, अपने विद्यालयों को प्रस्थान किया। के वि आई आई एम के द्वारा प्रदान की गई सभी सुविधाओ एवं व्यवस्था की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *