कैंट परिक्षेत्र युवा लखनऊ व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

कैंट परिक्षेत्र युवा लखनऊ व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लखनऊ व्यापार मंडल की कैंट परिक्षेत्र लखनऊ व्यापार मंडल एवं कैंट परिक्षेत्र युवा लखनऊ व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह के के पैलेस आलमबाग लखनऊ में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक और मुख्य वक्ता लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ट महामंत्री पवन मनोचा ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल,मुख्य अतिथि अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा,अति विशिष्ट अतिथि अनिल वीरमानी,कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता रहे ।
अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा और वरिष्ट महामंत्री पवन मनोचा ने चेयरमेन गुरजीत सिंह छाबड़ा,अध्यक्ष कपिल सिंह अरोड़ा,वरिष्ठ महामंत्री हरदीप सिंह,मुख्य वरिष्ट उपाध्यक्ष तरनजीत सिंह,कोषाध्यक्ष प्रबप्रीत सिंह सबरवाल, महामंत्री आशुतोष वर्मा ,सतीश आडवाणी हरमिंदर सिंह मिंदी,वरिष्ट उपाध्यक्ष गगनदीप सिंह, ,दमन सेठी भूपेंद्र सिंह पिंदा,सुधीर मल्होत्रा,प्रकाश चौरसिया,सुखपाल सिंह,उपाध्यक्ष मोहम्मद सेफ,इंद्रजीत सिंह,सतप्रीत सिंह,औरिंद्र सिंह,विकास सलूजा धीरज सुखवानी देवेंद्र सिंह गुरजीत सिंह कमलजीत सिंह अमृत पाल सिंह अंकित चौधरी आनंद सिंह सोनू सलूजा अनिल पंजवानी मंजीत सिंह भरत सुखवानी गुरदीप सिंह हैप्पी जोंटी बग्गा रितेश गोयल वरिष्ठ मंत्री सतविंदर सिंह मुकेश कारडा प्रचार मंत्री अमृती सिंह तजेंद्र पाल सिंह संगठन मंत्री मानिकजौहर मनी छाबड़ा अंकुश चौधरी संदीप छाबड़ा भूपेंद्र सिंह राजेश जुनेजा मल्टीमीडिया प्रभारी मानिक जोहार लीगल एडवाइजर प्रबजीत सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल और अनिल वीरमानी ने चेयरमैन अन्नू पटेला,वाइज चेयरमैन मनमोहन सिंह मोनी,अध्यक्ष पद पर डॉ गिरीश कुमार,वरिष्ट महामंत्री सचिन चड्ढा,महामंत्री पद पर कुश अरोड़ा,रूबल सिंह,रोहित पंजवानी,वरिष्ट उपाध्यक्ष सचिन मल्होत्रा,उपाध्यक्ष हिमांशु सोनी,दीपक वेद,कोषाध्यक्ष रवींद्र सिंह (रवि),संघटन मंत्री राजा सिंह,संघटन मंत्री हैप्पी सिंह,संयुक्त मंत्री शिवम् गुलयानी,संयुक्त मंत्री आदित्य दुआ,मीडिया प्रभारी बँटी,और कपिल यादव को शपथ सिलाई ।
मुख्य अतिथि अमरनाथ मिश्र जी ने कहा आज जो हमारे बीच कैंट परिषेत्र की टीम बैठी है यह व्यापारियों के लिए 24 घंटे तट पर रहेगी कैंट परिषेत्र के व्यापारियों के हित की लड़ाई लखनऊ व्यापार मंडल के साथ यह सभी योद्धा अपनी बात सरकार तक पहुंचाएंगे और अपनी ताकत के साथ अपने व्यापार की रक्षा के लिए सदैव लड़ते रहेंगे।

मुख्य वक्ता वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा जी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि कैंट परिक्षेत्र के गठन की प्रक्रिया बहुत टाइम से चल रही थी आज हमने अनुभव के साथ युवा जोश की टीम की सरंचना की है मेरी कोशिश थी कैंट विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक बाज़ार ka अनुभव और जोश जैसे नाका,गणेशगंज,चारबाग़ कृष्णानगर,आलमबाग,टेढ़ीपुलिया,कानपुर रोड हो या मोहवाइया सबको जोड़ने का प्रयास किया जाए आज हम अपनो को शपथ दिला रहे इस संकल्प के साथ कि ये दौड़ रुकेगी नहीं अभी हमे कैंट विधानसभा में कई नई इकाइयों का गठन भी करना है अब हम फ्लाइंग स्क्वैट का भी गठन जल्द ही करेंगे क्षेत्र के हर व्यापारी की एक पुकार पर टीम उपलब्ध रहेगी ।

लखनऊ व्यापार मंडल के सचेतक अनिल वरमानी जी ने कहा कि कैंट पर क्षेत्र लखनऊ व्यापार मंडल की नई टीम जो गठित हुई है वह लखनऊ व्यापार मंडल को और ऊंचाइयों पर पहुंचने का कार्य करेगी।
लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र कुमार अग्रवाल जी ने कहा कि हम सब के बीच बैठे हुए व्यापारी भाइयों हम सभी को अपनी लड़ाई स्वयं लड़नी पड़ती है हम सब व्यापारी एकजुट होकर किसी भी समस्या का हल निकाल सकते हैं हम सब पहले व्यापारी हैं इसलिए हमें राजनीतिक पार्टियों के चक्कर नहीं लगते हैं हम सब लोग अपनी लड़ाई स्वयं लड़ेंगे कभी-कभी यह होता है कि कोई भी मुद्दा छोटी-छोटी राजनैतिक पार्टिया ले लेती हैं हम सभी को आधार बनाकर वह अपनी राजनीति को चमकते रहते हैं हमें उसे चक्रव्यूह में नहीं फसना है हम सभी को राजनीतिक पदों की लालसा नहीं रखनी चाहिए उसको त्याग देना चाहिए हम सब व्यापारी हैं और व्यापार करते हैं इसलिए हम सभी को व्यापारिक समस्याएं स्वयं मालूम है हमें अपनी लड़ाई स्वयं लड़नी है हम लोग राजनीति से अलग हटकर व्यापारियों के साथ खड़े होकर जो भी व्यापारिक समस्या होगी उसकी लड़ाई लड़ेंगे। लखनऊ व्यापार मंडल सदैव आपके साथ खड़ा रहेगा आज की शपथ लेने वाली टीम को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखनऊ व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल, सचेतक अनिल वरमानी,अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा,कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता,महामंत्री सुहेल हैदर अल्वी,जितेंद्र सिंह चौहान मनीष वर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा,वरिष्ट उपाध्यक्ष बबलू हबीब संदीप कांत राजन अजय पिपलानी विजय सनमुख त्रिलोक सिंह गौतम आहूजा अरविंद चौबे निर्मल सिंह लखनऊ महिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष निहारिका सिंह युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता वरिष्ठ महामंत्री सुमित गुप्ता, प्रियंक गुप्ता जितेंद्र प्रसाद कनौजिया,सुरेश कुमारी के साथ कैंट पर क्षेत्र के सैकड़ो व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *