Getting your Trinity Audio player ready...
|
शाही विरासत का लें अनुभव तान्या रस्तोगी द्वारा डिजाइन की गई ज्वैलरी के साथ, ज्वेल्स ऑफ अवध एग्ज़ीबिशन का हुआ शुभारंभ
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। लखनऊ के प्रसिद्ध ज्वैलरी हाउस लाला जुगल किशोर ज्वेलर्स द्वारा “ज्वेल्स ऑफ अवध” एग्ज़ीबिशन का उद्घाटन रविवार को कानपुर के द लैंडमार्क होटल में धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर तान्या रस्तोगी की तैयार की गई अनमोल ज्वैलरी की विशेष कलेक्शन का प्रदर्शन किया गया। इस तीन दिवसीय एग्ज़ीबिशन का समापन तीन सितंबर को होगा।
एग्ज़ीबिशन के उद्घाटन के अवसर पर तान्या रस्तोगी ने कहा, “इस एग्ज़ीबिशन में अवध की शाही संस्कृति और परंपरा को दर्शाते हुए ज्वैलरी प्रस्तुत की गई है। ये डिज़ाइन आधुनिकता और परंपरा का शानदार मिश्रण हैं, जो हर महिला के व्यक्तित्व को और भी निखारने में मदद करेंगे।”
लाला जुगल किशोर ज्वेलर्स, जो 170 वर्षों से ज्वैलरी निर्माण में अपने उत्कृष्टता के लिए जाने जाते हैं। इस एग्ज़ीबिशन के माध्यम से लाला जुगल किशोर ज्वेलर्स ने अपनी समृद्ध धरोहर को पेश किया है। इस प्रदर्शनी में ऐसे डिज़ाइन की ज्वैलरी भी शामिल हैं, जो कभी नवाबों द्वारा पहनी जाती थी। एग्ज़ीबिशन 3 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी, जिसमें ज्वैलरी प्रेमी अवध की शाही विरासत का अनुभव ले सकते हैं।