Getting your Trinity Audio player ready...
|
सारथी की रसोई में किया हजारों लोगों ने भोजन
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सारथी की 21 वीं रसोई का शुभारंभ मां अन्नपूर्णा को भोग समर्पित कर किया गया। बड़ौत नगर के भगवान महावीर मार्ग पर लगी इस रसोई का उद्घाटन ठाकुर द्वारा मन्दिर के आचार्य पवन शास्त्री द्वारा किया गया। पवन शास्त्री ने बताया कि ऐसी रसोई चलती रहनी चाहिए ताकि जरूरतमंद की मदद होती रहे और सारथी की रसोई में जरूरतमंद लोग भोजन करते है और रसोई इसी प्रकार निरन्तर चलती रहे । अतुल जैन ने बताया कि इस रसोई के प्रसाद में आम जनों को, गरीबों को, मजदूर वर्ग, रिक्शा चालक, राहगीरों को एवं अन्य वर्ग के सभी लोगों को 5 रुपये में भरपेट भोजन कराया जाता है। आदित्य भरद्वाज ने बताया कि जितनी उत्सुकता खाने वालों को होती है उतनी ही उत्सुकता एवं सेवा भाव खिलाने वालों में भी होती है। मनीष गर्ग ने भी इस रसोई में आकर सेवा की। उन्होंने बताया कि किसी भूखे को भरपेट भोजन करना ही वास्तव में पुण्य का कार्य है। वन्दना गुप्ता ने बताया सारथी की रसोई में लगभग 800 से 1000 लोग भोजन करते है। सबके साथ ओर सहयोग से ये रसोई निरन्तर ऐसे ही चलती रहे। कहा कि वास्तव में इन कार्यो से मन को बहुत सकून मिलता है । इस अवसर पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्य्क्ष वन्दना गुप्ता, नेशनल अवॉर्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, मीता अरोरा, सिमरन, बबिता, ममता अरोरा, विकास गुप्ता,अनिल अरोरा, अतुल जैन, विवेक चौधरी, विपिन सिंघल , सुनील सैनी, नरेंद्र, आदित्य भारद्वाज, अंकुज खोकर, मेघा मित्तल, समाजसेवी दीपक वर्मा आदि उपस्थित थे।