Getting your Trinity Audio player ready...
|
बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के कोषाध्यक्ष अनमोल सुरेका रहे उज्जैन यात्रा पर
दैनिक देश की उपासना उत्तर प्रदेश लखनऊ
सुरेका ने उज्जैन में रुककर टीम सदस्यों से अभियान को लेकर किये जाने वाले आगामी कार्यो को लेकर विस्तार से की चर्चा
उज्जैन : बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के कोषाध्यक्ष व सुरेका ईमित्र के संचालक अनमोल सुरेका शनिवार को महाकाल की नगरी उज्जैन यात्रा के लिए रवाना हुए। सुरेका ने रविवार को महाकाल के दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना की। दो दिन उज्जैन में रुककर टीम सदस्यों से अभियान को लेकर किये जाने वाले आगामी कार्यो को लेकर विस्तार से चर्चा की।
चर्चा के दौरान सुरेका ने टीम सदस्यों से कहा कि हम सबका लक्ष्य अभियान को बुलंदियों तक पहुँचाना है, हमारे एक-एक छोटे से प्रयासों से लोगों की सोच को बदलना है। इस दौरान सुरेका ने हाल भी में बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष कवि, पत्रकार हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर आयोजित जन-जागृति अभियान “मर रही इंसानियत की अलख को फिर से जगाना होगा”,”सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों का वीडियो न बनाकर उन्हें समय से अस्पताल पहुँचाकर मानवता का धर्म निभाना होगा” को भी लेकर चर्चा की व लोगों को जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर अभियान सदस्य राजेश मातवा भी साथ रहें।