Getting your Trinity Audio player ready...
|
भारतीय भाषा प्रतिष्ठापन राष्ट्रीय परिषद, उत्तर प्रदेश का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। भारतीय भाषा प्रतिष्ठापन राष्ट्रीय परिषद, उत्तर प्रदेश का वार्षिकोत्सव सी. एम. एस., इंदिरानगर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य जे. एस. मिश्र, कुलाधिपति, सुशांत विश्वविद्यालय एवं विशिष्ट आतिथ्य डा. अनिल मिश्र ने किया तथा अध्यक्षता महेश चंद्र द्विवेदी ने की।
इस कार्यक्रम में परिषद द्वारा विगत वर्ष के दौरान विभिन्न विद्यालयों में आयोजित सुलेख, अंताक्षरी, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट आने वाले छात्रों को पुरकृत किया गया। महेश चंद्र सकलानी द्वारा रचित पुस्तक ‘माँ, मैं और माया’ का लोकार्पण किया गया। हिंदी साहित्य के क्षेत्र में नरेंद्र भूषण, हिंदी में विज्ञान लेखन के क्षेत्र में डा. मुकुंद शर्मा, एवं हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में गोविंद पंत राजू को सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध कवि स्वः मिर्जा हसन नासिर की स्मृति में उनकी पुत्री द्वारा स्थापित सम्मान हिन्दी एवं भोजपुरी के कवि राम बहादुर ‘अधीर पिंडवी’ को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा पुरस्कार दिया।परिषद् के उपाध्यक्ष डा. चंद्र मोहन नौटियाल के संचालन में वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।