Getting your Trinity Audio player ready...
|
बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव के विषय में चर्चा की
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में मास्टर ऑफ सोशल वर्क, मास्टर ऑफ पापुलेशन स्टडीज, मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (कम्युनिटी मेडिसिन)एवं एम. ए. क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन के नव प्रवेशित छात्रों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम के प्रथम दिन का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में आरंभ हुआ| कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई इसके पश्चात विभागाध्यक्ष द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया तथा विभाग में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों की रूपरेखा के विषय में जानकारी दी गई| इसके बाद विभाग के वरिष्ठतम शिक्षक प्रो. राजकुमार सिंह पूर्व प्रतिकुलपति एवं पूर्व विभागाध्यक्ष ने विश्वविद्यालय तथा समाज कार्य विभाग के इतिहास पर विस्तृत चर्चा की| कार्यक्रम के अगले चरण में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने समाज कार्य विषय के तत्कालीन मुद्दों तथा भविष्य के अवसरों के बारे में जानकारी दी| इसके बाद डॉ. गरिमा सिंह ने जनसंख्या तथा विकास विषय पर प्रकाश डाला जिसमें उन्होंने बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव के विषय में चर्चा की| इसके पश्चात डॉ. त्रिदिवेश त्रिपाठी ने विभिन्न स्वास्थ्य के आयामों तथा वर्तमान में जीवन में स्वास्थ्य की महत्व पर प्रकाश डाला| कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया| कार्यक्रम में विभाग के प्रो. रूपेश कुमार, डॉ, अनविता वर्मा, डॉ ओमेन्द्र कुमार यादव, डॉ शिखा सिंह, डॉ. संध्या यादव, डॉ. गरिमा सिंह तथा फील्ड वर्क सुपरवाइजर एवं समस्त शोध छात्र उपस्थित रहे| उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 7.9.2024 से 13.9.2024 तक किया जाएगा|