किसी भी समस्या के समाधान के लिए क्रमबद्ध तरीके से आपस में सामंजस्य बनाकर काम करें

Getting your Trinity Audio player ready...

किसी भी समस्या के समाधान के लिए क्रमबद्ध तरीके से आपस में सामंजस्य बनाकर काम करें

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। वाराणसी में सारनाथ स्थित विद्याश्रम संस्थान में भारतीय किसान यूनियन की वाराणसी, विंध्याचल , और आजमगढ़ मंडल की मंडलीय समीक्षा गोष्ठी संपन्न हुई। अध्यक्षता विंध्याचल मंडल उपाध्यक्ष अरुणेंद्र प्रसाद चौबे ने की और संचालन मंडल अध्यक्ष वाराणसी जितेंद्र प्रसाद तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप चौधरी और अतिथि प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह किसान, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र किसान ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्वांचल शोभाराम ठाकुर उपस्थित रहे,

प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में शक्ति है संगठित होकर सभी लोग कार्य करें और संगठन विस्तार के लिए ग्राम इकाई का गठन महत्वपूर्ण है, इस हरे और सफेद टोपी के ताकत को पहचानिए इससे किसानों का कद बड़ा है, पूर्वांचल अध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहा कि आपस के लड़ाई झगड़ा को समाप्त कर देश के किसानों के लिए सभी लोग मिलजुल कर काम करें, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि आपस की कड़ी ग्राम इकाई,न्याय पंचायत, ब्लॉक और तहसील इकाई के पदाधिकारी किसी भी समस्या के समाधान के लिए क्रमबद्ध तरीके से आपस में सामंजस्य बनाकर काम करें अगर आपसे काम नहीं हो पाता है तो जिले के पदाधिकारी को सूचित करें और उनका सहयोग लेकर के समाधान की तरफ बढ़े।

बैठक में मंडल अध्यक्ष विंध्याचल अनिल सिंह, मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ मिथिलेश जी, मिर्जापुर जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, जिला अध्यक्ष गाजीपुर लल्लन यादव ,जिला अध्यक्ष भदोही मल्लू प्रसाद बिंद, जिला अध्यक्ष चंदौली सतीश चंद्र चौहान, जिला अध्यक्ष जौनपुर शैलेश वर्मा ,मंडल प्रवक्ता वाराणसी मणिचतुर्वेदी ,पूर्वांचल सदस्य रामसुरत सिंह ,वीरेंद्र सिंह जिला महासचिव मिर्जापुर, जिला उपाध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, पूर्वांचल उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद मौर्य महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मिर्जापुर सावित्री देवी कमलेश जी जिसमें मंडल, जिला, तहसील और ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *