Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ के राजा चौक के गणपति बप्पा राम मनोहर लोहिया लॉन में विराजमान हुये
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। भगवान श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर “लखनऊ के राजा चौक के गणपति “बप्पा राम मनोहर लोहिया लॉन में विराजमान हुये सर्वप्रथम स्थापना पर ध्वज पूजा कर मिट्टी के बप्पा के अभिषेक के साथ ही विशाल रूप में आये बप्पा की पूजा कर आरती की गयी।
स्थापना पूजा अध्यक्ष विकास पाटील व उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी पाटील के द्वारा सम्पन्न की गई
आज के अतिथि के रूप में शिवभूषण सिंह प्रदेश मंत्री,भाजपा के कर कमलों से नारियल फोड़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सुन्दर कांड के आयोजन के बाद 8:30 बजे के उपरांत सुन्दर झॉकी। निर्मल शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की जायेगी।