Getting your Trinity Audio player ready...
|
9 सितम्बर – श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏
नाम प्रसाद संभु अबिनासी ।
साजु अमंगल मंगल रासी ।।
सुक सनकादि सिद्ध मुनि जोगी
नाम प्रसाद ब्रह्मसुख भोगी ।।
( बालकांड 25/1)
राम राम 🙏🙏
मानस जी के आरंभ में सबकी वंदना करने के बाद तुलसी बाबा राम नाम की महिमा बताते हैं । वे कहते हैं कि राम नाम के प्रभाव से शिव जी अविनाशी हैं , अमंगल वेषधारी होने पर भी मंगलकारी हैं ।शुकदेव जी , सनकादि सिद्ध, मुनि , योगीजन सब नाम के प्रसाद से ही ब्रह्मसुख का आनंद लेते हैं ।
राम नाम की ऐसी महिमा है कि जो भी इसे लेता है , उसका क्षय नहीं होता है , वह कैसा भी हो स्वयं मंगलमय हो जाता है । राम नाम सर्वोच्च आनंद अर्थात् ब्रह्मानंद देने वाला है । हम आप भी तो मंगलमय होना चाहते हैं , फिर अपनी हैसियत की चिंता न करें , बस जपें । राम राम जय राम राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ