Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
पुलिस एनकाउंटर में दो पशु तस्कर गिरफ्तार पैर में लगी गोली
जौनपुर,10 सितंबर।पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा लगातार जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने की कवायत की जा रही है।इसी क्रम में सोमवार की रात जिले की तीन थानों की पुलिस फोर्स ने बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी , पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गये। आरोपियों के कब्जे से तमंचा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद हुआ है। इस संबंध में मंगलवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि खुटहन, सरपतहां व शाहगंज की पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बीती रात्रि में लगभग 1.05 बजे थाना सरपतहा की तरफ से एक मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स काफी तेजी से जा रही थी जिसे रोका गया तो मोटर साइकिल सवार पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगे। जिसकी सूचना कन्ट्रोल रुम को दी गई। इस सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन, शाहगंज व सरपतहा की पुलिस टीम द्वारा बाइक सवार को रोकने का प्रयास करने लगी। बाइक सवारों द्वारा पुलिस टीम की गाड़ी को हिट करते हुए गाड़ी आगे भगाने लगे और गिर गये। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। ग्राम सेवईनाला पुलिया के पास के पास आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग से इरफान उर्फ किन्नी निवासी बहरोली थाना लंभुआ सुलतानपुर व आजाद निवासी बघरवारा मटियारी थाना सरंपतहा घायल हुए, इनके पास दो देशी तमन्चा .315 बोर, मय दो खोखा कारतूस व दो मिस करातूस 315 बोर तथा एक मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स बरामद हुई। घायल बदमाशों को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा। सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही