Getting your Trinity Audio player ready...
|
60 वर्षीय बृद्धा सर्पदंश की शिकार ,हालत गंभीर ,चिकित्सक दावा समय लगेंगे करेंगे ठीक
मेंहनगर ,(आजमगढ़ ) : थाना क्षेत्र के ठोठिया गांव निवासी सुखदेव राम की 60 वर्षीय पत्नी आशा देवी को मंगलवार की रात्रि 8,30 बजे सोने के लिए मच्छरदानी लगा रही थीं इसी बीच सर्प ने पैर में “डस ” लिया ,शोर मचाया जब तक सवजन पहुँचे सर्प एक विल में घुस गया ,स्वजनों ने रात्रि लालगंज सरकारी अस्पताल भर्ती कराया ,हालत गंभीर देख जनपद जौनपुर स्थित अमर शहीद उमानाथ सिंह जिलासप्ताल में भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान हालत गंभीर देख चिकित्सको ने बुधवार को सुबह 5,00 बजे बीएचयू वाराणसी के लिए रिफर कर दिया ,इस बीच किसी ने सलाह दिया कि आजमगढ़ के खरिहानी बाजार ले जाने की सलाह दी ,स्वजनों ने आनन फानन में आजमगढ़ जनपद के खरिहानी बाजार स्थित आशीर्वाद क्लिनिक में 6,30 बजे भर्ती कराया , सर्पदंश चिकित्सक डॉ0 नरेंद्र पांडेय ने बताया कि बिसैला करैत ने डसा हैं ,हालत गंभीर हैं ,ठीक करने में दो से तीन दिन का समय लगेगा ठीक करने दावा करता हूँ ।