Getting your Trinity Audio player ready...
|
बीकॉम के छात्र-छात्राओं के लिए “टैलेंट हंट” शीर्षक से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय, लखनऊ में कॉमर्स फैकल्टी द्वारा बीकॉम के छात्र-छात्राओं के लिए “टैलेंट हंट” शीर्षक से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में डांसिंग, सिंगिंग, रैंप वाक, पोस्टर मेकिंग, स्केचिंग, मेहंदी कला, काव्य तथा शायरी की प्रस्तुतियां आयोजित की गई। जिसमें अनेक छात्र-छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने संगीत एवं अन्य प्रतिभाओं से सजी टैलेंट हंट प्रतियोगिता में मनमोहक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य, प्रो विनोद चंद्रा ने कॉमर्स फैकल्टी द्वारा आयोजित टैलेंट हंट प्रतियोगिता की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के प्लेटफार्म, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने और प्रस्तुत करने का एक सुंदर अवसर देते हैं।
और इनमें से तो कई विद्यार्थी अपनी इन्हीं प्रतिभाओं के बल पर अपना करियर भी समाज में बनाते हैं।
उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन डॉ प्रियंका मजूमदार, डॉ नेहा रैतानी और डॉ संजय कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।
महाविद्यालय उप प्राचार्य प्रो के के शुक्ला ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का निर्देशन प्रो एसके चौहान, अध्यक्ष, वाणिज्य विभाग की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संकाय के अनेक शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।