Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 21 सितम्बर, 2024 (सू0वि0)- राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देश पर जनपद जौनपुर के प्रेक्षागृह में जनपद के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें जनपद जौनपुर के सभी बैंकों द्वारा सहभागिता किया गया साथ ही प्रेक्षागृह सभागार में इस मेगा क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ जनपद के सभी बैंकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मेगा क्रेडिट कैम्प में कुल 3725 खातों में 102.79 करोड़ का ऋण वितरण मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के उपमहाप्रबंधक रोहित जिनिवाल, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ओ.पी., यादव, यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक शकर चन्द्र सामंत, क्षेत्र प्रमुख बडौदा यू.पी. बैंक, क्षेत्र प्रमुख स्टेट बैंक सहित जनपद के सभी क्षेत्रों से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं ऋण का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी उपस्थित रहे।