नदिया हमारी माता है अगर माता स्वस्थ नहीं रहेंगी तो बालक स्वस्थ कैसे रहेगा-रामशीष

Getting your Trinity Audio player ready...

नदिया हमारी माता है अगर माता स्वस्थ नहीं रहेंगी तो बालक स्वस्थ कैसे रहेगा-रामशीष जी

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ।गंगा समग्र अवध प्रांत के लखनऊ महानगर के अन्तर्गत विश्व नदी दिवस के अवसर पर आज प्रातः माँ गोमती सफ़ाई अभियान चलाया गया जिसमें बाबू बनारसी दास विश्व विद्यालय व ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्व विद्यालय के छात्रों ने भी सहभागिता की. तत्पश्चात 3:00 बजे से पंडित सुजीत शर्मा के द्वारा सुंदर कांड का पाठ अर्थ व्याख्यान किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे. सांयकाल माँ गंगा मे आगाध श्रद्धा रखने वाले गणमान्य व्यक्तियों को गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठनमंत्री श्री रामशीष जी के कर कामलो द्वारा जिसमे, श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, श्री आलोक पांडे मुख्य संपादक न्यूज़ नेशन, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, श्री जॉन डेंजल गॉडिन जी पूर्व सदस्य विधान परिषद पूर्व प्राचार्य लखनऊ क्रिचियन कॉलेज, श्री एन.बी. सिंह कुलपति ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्व विद्यालय डॉक्टर विजयन्त देवनराज सीनियर कार्डियो सर्जन मैक्स हॉस्पिटल, आदि जनो को अंगवस्त्र माला व प्रशस्ति
पत्र देकर, गंगा भूषण सम्मान दिया गया.
सभी को सम्बोधित करते हुए
राष्ट्रीय सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी ने कहा कि हमारे देश में ही नहीं बल्कि नदी विश्व में सभ्यता की जननी है, इसलिए नदी को माता कहा जाता है और पूजा जाता है।
इसाई और यहूदी सम्प्रदाय के लोग वांग नोई नदी को इतनी पवित्र मानते है कि वहां की सरकार ने 2017 में इसको जीवित प्राणी की संज्ञा प्रदान की है.
बिना नदियों के धरती पर जीवन संभव नहीं रहेगा.
इसीलिए इसे संरचित और सुरक्षित बनाए रखना बहुत आवश्यक है. हमारे यहां महाभारत में कहा गया है कि नदियाँ विश्व की माताएँ है.
यदि माता स्वस्थ नहीं रहेंगी तो बालक स्वस्थ कैसे रहेंगे.
अत: नदियों की अविरलता निर्मलता एक बहुत ही आवश्यक सामयिक एवम पुनीत कार्य है.
इसमें सभी मनुष्यों को जुड़ना चाहिए. तत्पश्चात माँ गोमती की भव्य महाआरती का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सहसंयोजक अनुराग पाण्डेय ने किया.
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रचार आयाम की प्रांतीय सह प्रमुख श्वेता सिंह, जल निकास आयाम के गौरव दीक्षित, विधि आयाम के राजेश शुक्ला, वृक्षरोपण आयाम के प्रमुख पंकश शुक्ला. लखनऊ पश्चिम के संयोजक अरविन्द जायसवाल, उत्तर जिला के पंकज शर्मा, दछिण जिला से रूद्र देव, पूर्व जिला के रविकांत राय, उत्तर के सह सयोजक अरविन्द, पश्चिम के प्रेम सागर, दछिण के सह सयोजक गणेश कुमार. एवं
आलोक मिश्रा, आकाश सोनी दिलीप पांडे डी.बी घोष राजकर्ण मोनू पाण्डेय सनी पाण्डेय अनूप पाण्डेय, प्रधान वीरेंद्र शुक्ला,सुरेंद्र कश्यप आदि सहित सैकड़ो जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *