Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ किया गया गिरफ्तार
जौनपुर: पुलिस अधीक्षक , डॉ0 अजय पाल द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा प्र0नि0 श्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 मोहन प्रसाद व उ0नि0 सदन प्रसाद मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दो अभियुक्त 1. सुजीत कुमार पुत्र कंचन बेनवंसी निवासी ग्राम पुरेंव थाना जलालपुर 2. अजीत मौर्या पुत्र प्यारेलाल मौर्य निवासी ग्राम नहोरा थाना जलालपुर जौनपुर को ग्राम पुरेंव से गिरफ्तार किया गया जिनके निशानदेही पर चोरी का माल क्रमशः 1 दो हण्डा पीतल का 2- एक बटुला पीतल का 3- एक बडा थार फुल का 4- कराही दो पीतल की 5- तीन थाली फुल की 6- कलश मय सेट फुल का 7- गगरा दो पीतल का 8- दो बाल्टी पीतल की 9- एक कलछुल एक पल्टा पीतल का 10- दो कटोरा दो गिलास दो लोटा दो थाली छोटी व एक लुटिया फुल सम्बन्धित मु0अ0सं0- 282/24 धारा 305,331(4), 317(2) बीएनएस थाना जलालपुर, जौनपुर के बरामद किया गया । बाद गिरफ्तारी व बरामदगी अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. सुजीत कुमार पुत्र कंचन बेनवंसी निवासी ग्राम पुरेंव थाना जलालपुर।
2. अजीत मौर्या पुत्र प्यारेलाल मौर्य निवासी ग्राम नहोरा थाना जलालपुर जौनपुर।
*बरामदगी-*
1. दो हण्डा पीतल का, एक बटुला पीतल का, एक बडा थार फुल का, कराही दो पीतल की, तीन थाली फुल की, कलश मय सेट फुल का, गगरा दो पीतल का, दो बाल्टी पीतल की, एक कलछुल एक पल्टा पीतल का, दो कटोरा, दो गिलास, दो लोटा, दो थाली छोटी व एक लुटिया फुल
*गिरफ्तारी करने वाली टीम –*
1. उ0नि0 मोहन प्रसाद थाना जलालपुर जौनपुर।
2. उ0नि0 सदन प्रसाद थाना जलालपुर, जौनपुर।
3.हे0का0 चन्दन सिंह, हे0का0 मनोज यादव, हे0का0 रामपैत कन्नौजिया थाना जलालपुर, जौनपुर ।