Getting your Trinity Audio player ready...
|
शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास जरुरी – सैय्यद रिजवान अली
अयोध्या।बच्चों में शिक्षा के विकास के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास का होना जरुरी है। यह तभी संभव है जब बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद में भाग लेता हो। यह बातें गणेश पूजन के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए जेपी सीमेंट लिमिटेड छत्तीसगढ़ हेड स्टेट सैय्यद रिजवान अली ने कहा। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में अनुशासन की भावना भी बढ़ती है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां पर रायपुर के लोगों द्वारा दस दिनों तक गणेश पूजन महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक ढंग से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक आकर्षण कार्यक्रम प्रस्तुत कर कर वहां पर मौजूद लोगों की वाहवाही बटोरी।प्रतिभाग करने वाले यशिका राठी,रिक रॉय चौधरी, आद्या,शुभी, बांधों, काव्या,जैन,बाकिर, मन्नान, अर्थव,आशी, मारिया,विराज, अनन्या, लक्ष्य, फातिमा,जाइना,मोइन,ईवा,मोली, काव्या सहित अन्य प्रतिभागी व भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा जैन ने किया।