Getting your Trinity Audio player ready...
|
बाबा खाटू श्याम मंदिर में हुआ भव्य भंडारा, हजारों लोग प्रतिदिन लेते हैं प्रसाद
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। तपोभूमि चन्द्रिका देवी धाम कठवारा बीकेटी लखनऊ के खाटू श्याम मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती हैं। मंदिर के व्यवस्थापक एवं अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि श्याम बाबा के दर पर बहुत दूर दूर से भक्त जन अपनी मन्नत लेकर यहाँ आते है और उनकी मन्नत पूरी भी होती है, जिसके कारण मन्दिर में भक्तो का तांता लगा रहता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए कार्यक्रम में मंदिर व्यवस्थापक की तरफ से ग्यारह कुंतल लड्डू एवं पाँच कुंतल दूध की खीर का भोग खाटू बाबा को लगाया गया। जिसको भक्तो ने प्रसाद रूप में ग्रहण किया। विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। महामंत्री प्रमोद कुमार बंसल एवं कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह ने बताया कि आगामी 12 नवंबर को बाबा का जन्मोत्सव बड़े ही उल्लास से मनाया जाएगा जिसमे सभी भक्त आकर बाबा का प्रसाद ग्रहण करें। उन्होंने बताया कि खाटू श्याम मंदिर में प्रतिदिन नाना प्रकार के भोग प्रसाद अर्पण किया जाता है एवं प्रतिदिन मंदिर में 5000 लोगो को भोजन भी कराया जाता है। मंदिर की व्यवस्था से गौशाला भी संचालित है। कोषाध्यक्ष ने बताया कि यदि किसी भक्त को दान अथवा सहयोग करना है तो मंदिर व्यवस्थापक से संपर्क कर सकते हैं।